क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

USB केबल से फोन चार्ज करने वाले संभल जाएं, ऐसे चोरी हो रहा है आपका प्राइवेट डेटा

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर मोबाइल चार्जर की जगह बहुत से लोग यूएसबी केबल से ही अपने मोबाइल को चार्ज कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं यूएसबी केबल से फोन चार्ज करने से आपको क्या खतरा है।

डेटा हो सकता है चोरी

डेटा हो सकता है चोरी

अगर आप भी यूएसबी केबल से अपना मोबाइल चार्ज करते हैं, तो आपकी निजी जानकारियां चोरी हो सकती हैं। हाल ही में हुई एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप से यूएसबी केबल जोड़कर फोन चार्ज करने से जानकारियां चोरी हो सकती हैं। इस रिसर्च में 90 फीसदी डेटा लीक होकर एक्सटर्नल केबल में पहुंच गया था।

कैसे चोरी होता है ये डेटा?

कैसे चोरी होता है ये डेटा?

इस रिसर्च में ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने 50 अलग-अलग कंप्यूटर्स और एक्सटर्नल यूएसबी हब्स पर रिसर्च की। परिणामों को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि यूएसबी से कनेक्ट की गई डिवाइस जैसे कीबोर्ड, कार्ड स्वाइप और फिंगर प्रिंट रीडर्स आदि सेंसिटिव जानकारियों को भेजने का काम करती हैं।

कैसे बचें इससे?

कैसे बचें इससे?

यूं तो ऐसा कोई बड़ा मामला अभी तक सामने नहीं आया है, जिसमें मोबाइल चार्ज करने के दौरान यूएसबी केबल से डेटा लीक हुई हो, लेकिन फिर भी आप बचाव के कुछ तरीके अपना सकते हैं। कोशिश करें कि लैपटॉप या डेस्कटॉप से यूएसबी केबल के जरिए अपने डिवाइस को चार्ज न करें। अगर हो सके तो सिर्फ एडॉप्टर से ही फोन चार्ज करें। अगर आप कंप्यूटर से यूएसबी केबल के जरिए अपना फोन चार्ज करते भी हैं तो कोशिश करें कि उस समय अन्य कोई केबल ना लगी हो। यह भी ध्यान रखें कि अगर आपके कंप्यूटर में वायरस है तो आप अपने फोन को कंप्यूटर से चार्ज न करें।

Comments
English summary
personal data at risk while charging phone with usb cable
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X