क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इसी महीने के अंत तक पेटीएम शुरू कर सकता है पेमेंट बैंक की सेवा

मोबाइल वॉलेट के तौर पर लोकप्रिय हुआ पेटीएम इसी महीने के अंत तक पेमेंट बैंक लाने वाला है, जिसके चलते आपको पेटीएम से ही बैंकिंग सेवाएं भी मिलेंगी।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पेटीएम इसी महीने के अंत तक अपनी एक और नई सेवा शुरू कर सकता है, जिसकी घोषणा वह पहले ही कर चुका है। मोबाइल वॉलेट के तौर पर लोकप्रिय हुआ पेटीएम इसी महीने के अंत तक पेमेंट बैंक लाने वाला है, जिसके चलते आपको पेटीएम से ही बैंकिंग सेवाएं भी मिलेंगी। पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने खुद ही इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक से जनवरी में ही फाइनल अप्रूवल पाने वाला पेटीएम मार्च के अंत तक पेमेंट बैंक का काम शुरू कर सकता है।

vijay shekhar इसी महीने के अंत तक पेटीएम शुरू कर सकता है पेमेंट बैंक की सेवा
ये भी पढ़ें- हैकिंग के बावजूद 1 अरब याहू अकाउंट बिक रहे 2 लाख डॉलर में

विजय शेखर शर्मा कहते हैं कि उनकी कंपनी का मोबाइल वॉलेट का कारोबार तो सिर्फ एक शुरुआत थी, 'असली शो' तो पेमेंट बैंक के आने के बाद शुरू होगा। उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा- इस महीने के आखिर तक हम एक बैंक में बदल जाएंगे। वह बोले कि पेटीएम इस्तेमाल करने वालों की संख्या 21.5 करोड़ है, वहीं दूसरी ओर एसबीआई के 20.7 सब्सक्राइबर्स हैं। पेटीएम की बढ़ती लोकप्रियता के चलते आए दिन पेटीएम के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। ये भी पढ़ें- सरकार ने दिए निर्देश, डिफॉल्टर्स का होगा फॉरेंसिक ऑडिट

कंपनी के विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि पेटीएम का लक्ष्य 2020 तक 50 करोड़ ग्राहक बनाने का है। वह बोले कि नोटबंदी के बाद पेटीएम के ग्राहकों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई थी, क्योंकि लोगों के पास कैश न होने पर सिर्फ डिजिटल भुगतान करने का ही विकल्प था। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद जब कैश की दिक्कत हुई थी, उस बीच दुकानदारों और ग्राहकों ने पेटीएम का जमकर इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से पेटीएम के ग्राहकों में भारी बढ़ोत्तरी हुई थी। ये भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद सरकार को अघोषित आय पर मिला 6000 करोड़ रुपए का टैक्स

Comments
English summary
paytm may introduce payment bank till end of march
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X