क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

31 जनवरी, 2017 तक 500 रुपए के 80 करोड़ नए नोट छाप देगी नासिक करेंसी नोट प्रेस

देश में विमुद्रीकरण के बाद से बंद हुए 500-1000 रुपए ने नोट की कमी को पूरा करने के लिए नासिक की करेंसी नोट प्रेस तीन गुना तेजी से साथ नए 500 रुपए के नोट छाप रही है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश में विमुद्रीकरण के बाद से बंद हुए 500-1000 रुपए ने नोट की कमी को पूरा करने के लिए नासिक की करेंसी नोट प्रेस तीन गुना तेजी से साथ नए 500 रुपए के नोट छाप रही है। टीओआई की खबर के मुताबिक बाजार में जल्‍द से जल्‍द नए 500 रुपए की नोट की सप्‍लाई को पूरा किया जा सके, इसलिए तीन गुना तेजी से नए 500 रुपए के नोट छापे जा रहे हैं। नासिक करेंसी प्रेस नोट के मुताबिक नवंबर में जहां 35 लाख नए नोट छप रहे थे वहीं अब 1 करोड़ रुपए नए 500 के नोट रोज छापे जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग करेंसी के नोटों की संख्‍या 1.90 करोड़ है। आपको बता दें कि नासिक करेंसी प्रेस नोट में 20, 50,100 और 500 रुपए के नोट छपते हैं। यहां पर 2000 रुपए के नोट नहीं छपते हैं।

500 rupee note

नोटबंदी के बाद से बीते शुक्रवार को पहली बार नागपुर करेंसी नोट प्रेस ने पहली बार आरबीआई को कुल 4.30 करोड़ के नए करेंसी नोट भेजे गए हैं। इन नोटों में जिनमें 1.10 करोड़ नोट सिर्फ 500 रुपए के, 1.20 करोड़ नोट 100 रुपए और एक-एक करोड़ नोट 50 और 20 रुपए के शामिल हैं। नोटबंदी के बाद पहली बार 11 नवंबर को नागपुर करेंसी नोट प्रेस ने रिजर्व बैंक को 500 रुपए के केवल 50 लाख नोट भेजे थे। पिछले 43 दिनों में नागपुर करेंसी नोट प्रेस ने रिजर्व बैंक को 82.8 करोड़ नोट भेजे हैं। इनमें से 25 करोड़ नोट केवल 500 रुपए के थे। पिछले तीन दिनों में नागपुर करेंसी नोट प्रेस ने 8 .30 करोड़ नोट छापे हैं जिसमें से 3 करोड़ 75 लाख नोट सिर्फ 500 रुपए के हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर करेंसी नोट प्रेस का अनुमान है कि वो 31 जनवरी, 2017 तक 80 करोड़ की संख्‍या में 500 के नए नोट छाप देगा। आपको बताते चले कि देश में नोट छापने वाली केवल चार प्रेस हैं। ये भी पढ़ें: दिल्‍ली में कारोबारियों ने 250 करोड़ के पुराने नोट के बदले बेच दिया 1000 किलो सोना

Comments
English summary
nashik currency note press will be publish 80 crore new note of 500 rupees till 31 january, 2017
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X