क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

251 रुपए में स्मार्टफोन देने वाले मोहित गोयल हैं आठवीं फेल, पुलिस के सामने खुद किया कबूल

मोहित गोयल की फ्रीडम 251 फोन तो किसी को मिला नहीं, लेकिन हर दिन इसे लेकर एक नया विवाद जरूर सामने आ जाता है। मोहित गोयल को लेकर अब ये बड़ा खुलासा हुआ है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुछ समय पहले दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 'फ्रीडम 251' लॉन्च करने की घोषणा के बाद चर्चा में आए मोहित गोयल को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मोहित गोयल की फ्रीडम 251 फोन तो किसी को मिला नहीं, लेकिन हर दिन इसे लेकर एक नया विवाद जरूर सामने आ जाता है।

खुद को एमबीए बताते थे मोहित गोयल

खुद को एमबीए बताते थे मोहित गोयल

दुनिया का यह सबसे सस्ता फोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल की लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा है कि उनके पास एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए (मार्केटिंग) की डिग्री है और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की है। लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि रिंगिंग बेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल आठवीं फेल हैं।
ये भी पढ़ें- चूरन लेबल वाले 2000 के नोट मिल रहे 1-1 रुपए में, पंजाब के नाभा में धड़ल्ले से हो रही बिक्री

आठवीं फेल हैं मोहित

आठवीं फेल हैं मोहित

गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के महज एक दिन बाद ही उनके बारे में यह खुलासा हुआ है। उन्हें फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मोहित गोयल ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सिर्फ कक्षा 8 तक पढ़ाई की है, जिसमें भी वह फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी अंग्रेजी अच्छी करने के लिए 'इंगलिश स्पीकिंग स्किल्स' का कोर्स किया। वह उत्तर प्रदेश के शामली के एक मध्यम परिवार से हैं। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह सारी बातें मोहित गोयल ने कही हैं, जिनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

रह चुके हैं एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट

रह चुके हैं एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट

वहीं दूसरी ओर, एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि मोहित गोयल एमिटी में पढ़ाई कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें यह नहीं पता है कि उन्होंने एमिटी से क्या कोर्स किया है और साथ ही वह यह भी नहीं बता सके कि मोहित गोयल ने रेग्युलर पढ़ाई की है या फिर डिस्टेंस लर्निंग के जरिए एमिटी से पढ़ाई की है। ये भी पढ़ें- एयरटेल दे रहा सिर्फ 10 रुपए में 1 जीबी डेटा, पूरी करनी होगी एक शर्त

फ्रॉड के केस में हैं पुलिस की गिरफ्त में

फ्रॉड के केस में हैं पुलिस की गिरफ्त में

गुरुवार को मोहित गोयल को गाजियाबाद पुलिस ने एक फ्रॉड के केस में गिरफ्तार किया है। मोहित गोयल पर गाजियाबाद की एक कंपनी अयाम एंटरप्राइजेज ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया है। मोहित के अलावा 4 अन्य लोगों पर भी यह फ्रॉड करने के लिए केस दर्ज किया गया है। यह केस अक्षय मल्होत्रा ने दर्ज कराया है, जो फ्रीडम 251 फोन के एक डिस्ट्रीब्यूटर थे। मल्होत्रा के अनुसार मोहित गोयल ने उनके साथ 16 लाख रुपयों की ठगी की है।

Comments
English summary
mohit goel is class 8th fail, who was offering cheapest phone of the world freedom 251
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X