क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, एयरटेल के नए 'FREE DATA' ऑफर की 13 खास बातें

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब से रिलायंस जियो लॉन्च हुआ है, तभी से टेलिकॉम इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू हो गई है। कभी कोई कंपनी मुफ्त कॉलिंग के ऑफर दे रही है तो कोई कंपनी मुफ्त डेटा के ऑफर दे रही है। इससे भले ही टेलिकॉम कंपनियों को फायदो हो या न हो, लेकिन ग्राहकों को सस्ते डेटा पैक मिल रहे हैं। ऐसा ही एक प्लान अब एयरटेल भी लेकर आई है। आइए जानते हैं एयरटेल के इस प्लान की कुछ खास बातें।

जियो से कई गुना बेहतर है एयरटेल का प्लान, ये रहे पुख्ता सबूतजियो से कई गुना बेहतर है एयरटेल का प्लान, ये रहे पुख्ता सबूत

airtel

BSNL के मुफ्त कॉलिंग प्लान में है भारी लोचा, आप भी जानिएBSNL के मुफ्त कॉलिंग प्लान में है भारी लोचा, आप भी जानिए

1- एयरटेल के इस प्लान के तहत 1494 रुपए में तीन महीने यानी 90 दिनों के लिए मुफ्त डेटा देने की पेशकश की गई है। इस डेटा को भले ही मुफ्त कहा जा रहा है, लेकिन इसके लिए पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। हालांकि, यह प्लान करीब 498 रुपए प्रति महीने का पड़ रहा है, जो 4जी की स्पीड देने वाला काफी सस्ता प्लान है।

jio के बाद BSNL ने किया धमाका, देगा लाइफटाइम मुफ्त कॉलिंगjio के बाद BSNL ने किया धमाका, देगा लाइफटाइम मुफ्त कॉलिंग

2- यह ऑफर सिर्फ 4जी यूजर्स के लिए है। देश में अभी भी 2जी और 3जी मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए यह ऑफर बाजार का सिर्फ एक छोटा हिस्सा ही इस्तेमाल कर पाएगा।

3- अगर सिर्फ इंटरनेट डेटा को ध्यान में रखा जाए तो यह रिलायंस जियो से भी बेहतर है, क्योंकि यहां करीब 500 रुपए में महीने भर तक 4जी की स्पीड से डेटा मिलेगा।

Vodafone Flex: जानिए ऑल इन वन प्लान की 10 काम की बातेंVodafone Flex: जानिए ऑल इन वन प्लान की 10 काम की बातें

4- कंपनी ने सिर्फ डेटा का ऑफर दिया है न कि वॉयस कॉलिंग का। इस मामले में एयरटेल रिलायंस जियो से पीछे है। लोग मुफ्त डेटा के साथ मुफ्त कॉलिंग को अधिक तरजीह देंगे।

5- भारत में भारती एयरटेल के ऑपरेशन के डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा कि 4जी मोबाइल वाले ग्राहक अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं, इसलिए फिलहाल यह ऑफर सिर्फ 4जी ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है।

अगर मिल गई इस कानून को मंजूरी, तो कभी भी चली जाएगी नौकरीअगर मिल गई इस कानून को मंजूरी, तो कभी भी चली जाएगी नौकरी

6- यह सेवा फिलहाल दिल्ली में शुरू की गई है। देश के अन्य हिस्सों के यूजर्स को इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा।

7- एयरटेल की तरफ से लॉन्च किया गया यह प्लान अपने ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर आकर्षित होने से रोकने के लिए है। यही कारण है कि कंपनी इससे पहले भी कई प्लान लॉन्च कर चुकी है।

अजगर के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, क्या हुआ वीडियो में देख लीजिएअजगर के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, क्या हुआ वीडियो में देख लीजिए

8- एयरटेल के इस प्लान के तहत 30 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिसकी वैधता 90 दिनों की होगी।

9- एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों के लिए यह प्लान 1495 रुपए का पड़ेगा, लेकिन अगर आप नया कनेक्शन लेते हैं तो यह प्लान आपको 1494 रुपए के पहले रिचार्ज पर मिलेगा।

जियो के बाद अब एयरटेल ने दिया 90 दिनों तक 'फ्री' डेटा ऑफरजियो के बाद अब एयरटेल ने दिया 90 दिनों तक 'फ्री' डेटा ऑफर

10- यह प्लान फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप कंपनी की तरफ बताई गई एक निर्धारित सीमा तक का डेटा इस्तेमाल कर देते हैं तो फिर आपके डेटा की स्पीड कम हो जाएगी।

11- 30 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने के बाद भी आप इंटरनेट चला सकेंगे, लेकिन इसके बाद आपके डेटा की स्पीड 4जी से घटकर 2जी हो जाएगी।

इस्लामाबाद के आसमान पर F-16 की उड़ान के पीछे की पूरी कहानीइस्लामाबाद के आसमान पर F-16 की उड़ान के पीछे की पूरी कहानी

12- एयरटेल की तरफ से दिए जा रहे इस प्लान के तहत आपको महज 50 रुपए में 1 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं दूसरी ओर, 1499 रुपए खर्च करके रिलायंस जियो के तहत मिलने वाला डेटा 75 रुपए प्रति जीबी पड़ता है।

<strong>रूस की सेना पहुंची पाकिस्तान, पहली बार 17 दिनों तक होगा युद्धाभ्‍यास</strong>रूस की सेना पहुंची पाकिस्तान, पहली बार 17 दिनों तक होगा युद्धाभ्‍यास

13- रिलायंस जियो में 1499 रुपए के प्लान में आपको 20 जीबी का डेटा मिलता है, जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी, जबकि एयरटेल के इस प्लान के तहत 1494 रुपए में ही आपको 30 जीबी डेटा मिलेगा, वो भी 90 दिनों के लिए। इस तरह अगर सिर्फ डेटा की बात की जाए तो एयरटेल का यह प्लान रिलायंस जियो के प्लान से सस्ता है।

शारीरिक संबंध बनाने को कहता था, तीन बहनों ने दी खौफनाक मौतशारीरिक संबंध बनाने को कहता था, तीन बहनों ने दी खौफनाक मौत

Comments
English summary
main points of airtel free data offer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X