क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपके लिए बेहद जरूरी इन 12 चीजों पर, ये होगा GST का असर

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी 1 जुलाई से जीएसटी पूरे देश में लागू होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इसका आम आदमी के बजट पर क्या असर पड़ेगा।

1- ऑटोमोबाइल

1- ऑटोमोबाइल

छोटी कारों (30%-29%) की तुलना में बड़ी कारों यानी एसयूवी (55%-43%) की कीमतों में अधिक अंतर आ जाएगा।

बेस प्राइस- 4.75 लाख रुपए
अभी तक टैक्स- 1.43 लाख रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 1.38 लाख रुपए

2- फ्रिज और वॉशिंग मशीन

2- फ्रिज और वॉशिंग मशीन

अधिकतर वाइट गुड्स आइटम की कीमतों में कोई खास अंतर नहीं आएगा, क्योंकि इस पर लगने वाले टैक्स का रेट अब लगने वाले जीएसटी रेट के काफी करीब है।

बेस प्राइस- 20,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 5,300 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 5,600 रुपए

3- जीवन बीमा

3- जीवन बीमा

टर्म प्लान के प्रीमियम और नॉन लाइफ पॉलिसी पर टैक्स लगेगा। इसके चलते जीएसटी के दायरे में आ जाने का बाद इन पर लगने वाला टैक्स बढ़ जाएगा।

बेस प्राइस- 15,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 2,250 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 2,700 रुपए

4- सोने के गहने

4- सोने के गहने

जीएसटी लागू होने के बाद सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। ऐसे में सोने पर 3 फीसदी जीएसटी लगेगा और मेकिंग चार्ज पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। ऐसा होने की वजह से सोने के गहने महंगे हो जाएंगे।

बेस प्राइस- 60,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 1,800 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 2,000 रुपए

5- होटल में रहना

5- होटल में रहना

जीएसटी लागू हो जाने के बाद अगर आप किसी होटल में 1000 रुपए से कम किराए वाले रूम रहते हैं तो आपको कोई जीएसटी नहीं देना होगा, लेकिन उससे अधिक के कमरों में रहने पर आपको जीएसटी देना होगा। वहीं अगर आप 5000 रुपए से अधिक के कमरे में रहते हैं तो आप पर लगने वाला जीएसटी 28 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

बेस प्राइस- 7,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 1,400 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 1,960 रुपए

6- रिफाइंड ऑयल

6- रिफाइंड ऑयल

खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नारियल के तेल पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं दूसरी ओर, बालों में लगाने वाले तेल की कीमतें बढ़ेंगी, क्योंकि उस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया है।

रिफाइंड ऑयल बेस प्राइस- 200 रुपए
अभी तक टैक्स- 23 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 10 रुपए

7- हवाई यात्रा

7- हवाई यात्रा

जीएसटी के बाद इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के टिकट पर लगने वाले टैक्स में अंतर बढ़ जाएगा।

बेस प्राइस- 5,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 300 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 250 रुपए

8- ट्रेन यात्रा

8- ट्रेन यात्रा

ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल में यात्रा करने वालों को जीएसटी से बाहर रखा गया है, लेकिन एसी क्लास में यात्रा करने पर अधिक पैसे देने होंगे।

बेस प्राइस- 3,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 131 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 150 रुपए

9- मोबाइल फोन का इस्तेमाल

9- मोबाइल फोन का इस्तेमाल

अगर दो मोबाइल फोन और 1 डीटीएच के बिल को ध्यान में रखकर देखा जाए तो इसमें महंगाई बढ़ेगी। ये सर्विस अधिक इनपुट क्रेडिट नहीं देती है, जिसके चलते जीएसटी में बढ़ी दरों से ये सेवाएं महंगी होंगी।

बेस प्राइस- 2,500 रुपए
अभी तक टैक्स- 375 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 450 रुपए

10- रेस्टोरेंट में खाना

10- रेस्टोरेंट में खाना

नॉन एसी रेस्तरां में सिर्फ 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जबकि 5 स्टार होटलों में 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। अगर परिवार के साथ (4 लोगों का परिवार) बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो आपको लगभग इतना खर्च करना होगा।

बेस प्राइस- 2,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 270 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 360 रुपए

11- रेडीमेड कपड़े

11- रेडीमेड कपड़े

1,000 रुपए से कम कीमत के कपड़ों पर जीएसटी 12 फीसदी लगना था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

बेस प्राइस- 2,000 रुपए
अभी तक टैक्स- 130 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 240 रुपए

12- मनोरंजन

12- मनोरंजन

जीएसटी में 100 रुपए तक के टिकट पर कम टैक्स लगेगा, जबकि अधिक के टिकट पर ज्यादा जीएसटी लगेगा। अगर 4 लोगों के परिवार को ध्यान में रखकर खर्च देखा जाए तो...

बेस प्राइस- 1,200 रुपए
अभी तक टैक्स- 360 रुपए
जीएसटी के बाद टैक्स- 336 रुपए

Comments
English summary
Know How GST will impact your household budget
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X