क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापानी कंपनी करेगी भारत में बड़ा इनवेस्टमेंट, निकलेंगी ढेर सारी नौकरियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली(ब्यूरो)। पहले माइक्रोसाफ्ट, फिर अमेजन, फिर फेसबुक के सीईओ के बाद अब जापान की टेलिकॉम और इंटरनेट क्षेत्र की जानी मानी कंपनी सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मसायोशी सोन भारत में हैं। उन्होंने भारत में बड़े स्तर पर निवेश का आश्वासन दिया। जापान के सबसे धनी व्यावसायी और फोर्ब्स की विश्व के सबसे अधिक ताकतवर लोगों की सूची में 45वां रैंक रखने वाले श्री सोन प्रधानमंत्री की जापान यात्रा के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे और उन्‍हें भारत में बड़े स्तर पर निवेश करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कल दोबारा नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की।

Japnese

92 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ सॉफ्टबैंक जापान की बड़ी टेलिकॉम और इंटरनेट कंपनियों में से एक है, जो ब्रॉडबैंड, फिक्स्ड लाइन टेलिकॉम, ई-कॉमर्स, वित्त, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है। सॉफ्ट बैंक ने अभी हाल में कुछ भारतीय कंपनियों में निवेश किया है।

जापानी टेलिकॉम और इंटरनेट जाइंट सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मसायोशी सोन ने कल यहां केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून तथा न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। उन्होंने भारत में सॉफ्टबैंक के आगामी निवेश संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

रवि शंकर प्रसाद की मुलाकात

पता चला है कि रविशंकर प्रसाद ने श्री सोन के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के अलावा उनकी स्पीड (गति), स्केल (पैमाना) एवं स्किल (कौशल) और 3 डी यानी डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) एवं डिमांड (मांग) संबंधी सोच को साझा किया। श्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन को बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन समूहों और एमएसआईपीएस के फायदों के बारे में श्री सोन को बताया।

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में भारत में बेहतर संभावनाओं पर रोशनी डालते हुए केन्द्रीय मंत्री ने सॉफ्टबैंक द्वारा भारत में निवेश बढ़ाने का स्वागत किया। उन्होंने अपनी सरकार के स्मार्ट शहर विकसित करने की परियोजना के बारे में भी श्री सोन के साथ साझा बातचीत की और उन्‍हें बताया कि आने वाले वर्षों में किस तरह से इन शहरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान और आईटी सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ेगी।

श्री सोन ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जापान यात्रा से भारत और जापान के बीच व्‍यापक आर्थिक सहयोग को लेकर आशा और उम्मीद का वातावरण तैयार हुआ है। श्री सोन ने बताया कि आने वाले वर्षों में सॉफ्टबैंक भारत में करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। उन्होंने बताया कि भारत सॉफ्टबैंक के लिए सर्वप्रथम प्राथमिकता है।

उन्होंने भारत की वृहद ई-कॉमर्स संभावनाओं में काफी भरोसा जताया । उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले 10 वर्षों में इसका व्यवसाय 0.5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा। श्री सोन ने कहा कि ई-कॉमर्स के बढ़ते विकास से भारत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि भारत में मजबूत मोबाइल फोन अवसंरचना विकसित करें और स्पेक्ट्रम संबंधी समस्याओं का जल्द समाधान निकालें।

Comments
English summary
Top CEOs continue to visit India. Now, a leading businessman from Japan is in capital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X