क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिसके लिए बाकी कंपनियां लेती है 90 रु. jio में वो बिल्कुल FREE

इसके लिए बाकी की कंपनियां आपसे 90 रुपए तक वसूलती है वो आपको जियो पर बिल्कुल फ्री में मिल रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से बाकी की टेलिकॉम कंपनियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। जियो की फ्री सर्विस ने बाकी कंपनियों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है। अब जियो की इस नई सर्विस से इन कंपनियों की मुश्किलें और बढ़ेगी। जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जियो यूजर्स जियो ट्यून्स को फ्री में अपना कॉलर ट्यून बना सकते है। आपको बता दें कि इसके लिए बाकी की कंपनियां आपसे 90 रुपए तक वसूलती है वो आपको जियो पर बिल्कुल फ्री में मिल रही है।

कंपनी ने वेबसाइट पर जियो ट्यून को सेट करने की 3 तरीके बताए गए है, लेकिन इनमें सबसे बेहतर और आसान तरीका है जियो म्यूजिक ऐप। आप जियो म्यूजिक ऐप की मदद से अपने पसंदीदा गाना को न केवल लाइव सुन सकते हैं बल्कि उसे अपना जियो ट्यून बना सकते है।

 जियो की फ्री सर्विस

जियो की फ्री सर्विस

जियो की ये सर्विस यूजर के लिए पूरी तरह फ्री है। इसके लिए उसे न तो किसी तरह का रिचार्ज करना है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे जियो म्यूजिक ऐप की मदद से गाने को अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

जियो म्यूजिक ऐप

जियो म्यूजिक ऐप

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से जियो म्यूजिक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद अपनी जानकारी भरने के बाद स्कीम टैब क्लिक करके आगे बढ़ते जाए।

अपनी पसंद से चुने गाना

अपनी पसंद से चुने गाना

होम पेज पर म्यूजिक कैटेगरी के कई ऑप्शन हैं। आप अपनी मर्जी से उनमें से अपना गाना चुन सकते हैं। इससे चुनने के बाद उसे सलेक्ट कर आप उसे प्ले कर सकते हैं। गाने पर टैब करके आप इसे मैग्जिमाइज कर सकते हैं और उसे set as jio tunes पर क्लिक कर अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

कॉलर ट्यून स्टॉप करने का ऑप्शन

कॉलर ट्यून स्टॉप करने का ऑप्शन

आप जैसे ही किसी गाने को अपना कॉलर ट्यून सेट करेंगे आपको जियो की तरफ से एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें उस गाने की वैलिडिटी के बारे में जानकारी होगी। यदि आप उस गाने को ट्यून से हटाना चाहते हैं तो STOP लिखकर उसे 56789 पर भेजना होगा। आपका कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा।

English summary
How To Activate Your Jio Tunes for free With Jio Music App whereas other telecom company charges Rs 90 for it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X