क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या है 'पेटीएम वैलेट' और कैसे करें इससे बिलों का भुगतान?

'पेटीएम' एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसका उद्घाटन 2010 में किया गया था, स्थापना के तीन साल बाद में, कंपनी ने 25 करोड़ वॉलेट यूजर्स बना लिए थे।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। नोटबंदी के इस दौर में हर जगह एक केवल एक बात सुनाई दे रही है कि 'पेटीएम करो'...आजकल चाय वाले से लेकर सब्जी वाले तक 'पेटीएम' के जरिए काम कर रहे हैं। लेकिन अभी भी देश की आधी जनता इस बारे में जानती नहीं है कि आखिर 'पेटीएम वैलेट' क्या है और ये कैसे काम करता है।

पेटीएम के जरिए बुक कीजिए मूवी टिकट, कीजिए बिलों का भुगतान वो भी वनइंडिया कूपन के साथ

आईये जानते हैं कि क्या है ये 'पेटीएम वैलेट'?

'पेटीएम' एक मोबाइल ई-कॉमर्स कंपनी है जिसने छोटी से वक्त में ही बड़ा नाम कर लिया है। कंपनी ने मोबाइल रिचार्ज एवं बिलों के भुगतान जैसी सरल सेवाओं से शुरुआत की थी। 'पेटीएम' एक ऑनलाइन वैलेट यानी पर्स है, जिसका प्रयोग हम ऑनलाइन कर सकते हैं वो भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के स्थान पर।कंपनी का मुख्यालय नोएडा, भारत में है।

कितने तरह के होते हैं 'पेटीएम वैलेट'?
ये दो तरह के होते हैं

  • Minimum KYC Wallet: जिसके तहत खाताधारक केवल 10,000 रूपए ही रख सकता है।
  • Full KYC Wallet: इसके तहत पैसे की संख्या 100000 तक हो सकती है।

खास बातें...

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने 'पेटीएम' में पैसे रखने एक समय सीमा निर्धारित की है, जो कि एक महीने की होती है।
  • कोई भी व्यक्ति-विशेष अपने ऑनलाइन पर्स में ना तो दस हजार रुपए (Minimum KYC Wallet)से ज्यादा रख सकता है और ना ही इस से अधिक की खरीददारी कर सकता है ।
  • इसके बावजूद भी खाते की सीमा एक लाख रुपए तक की जा सकती है, परन्तु उसके लिए खाते को केवायेसी (Full KYC Wallet) की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
  • Full KYC Wallet से दूसरे 'पेटीएम' खाताधारकों में पैसा भेजा जा सकता है लेकिन वो राशि 25,000 से ज्यादा नहीं हो सकती है।

कैसे करें 'पेटीएम'?

  • सबसे पहले अपना 'पेटीएम' अकाउंट खोलें।
  • उसके बाद अकाउंट का पंजीकरण और सत्यापन करवाएं।
  • पेटीएम वैलेट में पैसे डालें।
  • पेटीएम वैलेट से भुगतान करना शुरू करें।
  • इसका प्रयोग आप बिजली के बिल, गैस बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसी चीजों में कर सकते हैं।
  • जो पैसे 'पेटीएम' वैलेट में हैं उन्हें 'पेटीएम' नकदी कहते हैं।

'पेटीएम' की राशि को बैंक अकाउंट से कैसे ट्रांसफर करें?

  • ये सुविधा केवल 'पेटीएम' एप पर मौजूद है, 'पेटीएम' की साईट Paytm.com पर नहीं।
  • ये एप फ्री है, जिसे आप मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप पर 'Pay or Send'का विकल्प होगा, वहीं पर बैंक के विकल्प भी होंगे जो आपसे आपका नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड और धनराशि की संख्या पूंछेंगे, आपको वो भरकर sent पर क्लिक करना होगा और आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
  • इसी एप के जरिए मोबाइल खाते में भी पैसा भेजा जा सकता है बस वहां Bank Option की जगह Mobile Number Option पर क्लिक करना होगा।
Comments
English summary
What is Paytm wallet? How can one use it for there daily requirements to get over this cash crunch lets find out.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X