क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिलायंस जियो की स्पीड मिल रही है कम, ये 4 सेटिंग बदलते ही बढ़ जाएगी

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

Recommended Video

Reliance JIO के नेट की High Speed के लिए बदलनी होगी फोन की ये 4 Setting । वनइंडिया हिंदी
रिलायंस जियो की स्पीड मिल रही है कम, ये 4 सेटिंग बदलते ही बढ़ जाएगी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने सस्ते इंटरनेट डेटा से सभी को लुभा लिया है और अब बहुत से लोगों के पास रिलायंस जियो देखने को मिल जाता है। अब तो रिलांयस जियो ने अपना सस्ता 4जी स्मार्टफोन भी बाजार में उतार दिया है। इन दिनों बहुत से रिलायंस जियो के ग्राहक यह शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें काफी कम स्पीड मिल रही है। शुरुआत में रिलायंस जियो में 4जी स्पीड 20-25 एमबीपीएस थी, लेकिन अब यह घटकर 3-3.5 एमबीपीएस तक आ गई है। आपको बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि स्पीड की दिक्कत नेटवर्क की तरफ से नहीं होती, बल्कि यूजर के स्मार्टफोन की वजह से भी होती है। ऐसे में आप अपने फोन की कुछ सेटिंग बदल कर तेज स्पीड पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की 4 खास सेटिंग बदलनी होंगी। आइए जानते हैं कैसे बढ़ाएं अपने रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड।

1- APN सेटिंग बदलें

1- APN सेटिंग बदलें

  • Access point names की सेटिंग मोबाइल में काफी अहम होती है।
  • अपने मोबाइल में जाएं।
  • मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • प्रिफर्ड नेटवर्क में क्लिक करें।
  • प्रिफर्ड नेटवर्क के टाइप को LTE में सेट करें।
  • 2- APN प्रोटोकॉल

    2- APN प्रोटोकॉल

    • इसके बाद आप अपने मोबाइल की सेटिंग में वापस जाएं और APN सेलेक्ट करें।
    • क्लिक करते ही सामने कई विकल्प दिखेंगे।
    • यहां पर APN प्रोटोकॉल का विकल्प चुनें।
    • इसमें Ipv4/Ipv6 कर दें।
    • 3- Bearer विकल्प बदलें

      3- Bearer विकल्प बदलें

      • इसी सेटिंग के अंदर एक और बदलाव करना होगा।
      • इसमें आपको Bearer को चुनना होगा।
      • इसमें LTE सेलेक्ट कर दें।
      • 4- कैशे फाइल डिलीट करें

        4- कैशे फाइल डिलीट करें

        अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि एंड्रॉयड निरंतर कुछ फाइलों को इस्तेमाल करता है। एंड्रॉयड उन्हें सेव कर लेता है। इन्हीं फाइलों को कैश फाइलें कहते हैं। इन्हें डिलीट कर दें, ताकि फोन की स्पीड भी बढ़े और अगर 4जी इंटरनेट में कोई रुकावट कैश फाइलों की वजह से आ रही हो तो वह भी खत्म हो जाए।

        ये भी पढ़ें- रेलवे का General Ticket भी अब ऐप से करें बुक, लम्बी कतार से मुक्ति मिलेगी अबये भी पढ़ें- रेलवे का General Ticket भी अब ऐप से करें बुक, लम्बी कतार से मुक्ति मिलेगी अब

Comments
English summary
how to check the speed of reliance jio 4g internet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X