क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशखबरी: 9 जनवरी से 'विस्तारा' एयरलाइंस आपका दिल्ली में स्वागत करेगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है, 9 जनवरी से एक नई उड़ान सेवा भारत में शुरू होने जा रही है जिसका नाम है विस्तारा एयरलाइंस। विस्तारा एयरलाइंस टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के सहयोग से विस्तारा एयरलाइंस काम करेगी।

Good News: Vistara airline to launch on 9 January

इसकी पहली उड़ान दिल्ली से मुंबई के लिए होगी और उसके बाद दूसरी उड़ान अहमदाबाद के लिए होगी। इस एयरलाइंस का टिकट अगर आप तीस दिन पहले करते हैं तो आपको अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिलेगा। फिलहाल दिल्ली से मुबंई का उसका एक तरफ का किराया 7,737 रुपए से होगा जिससे स्पष्ट हो गया कि यह एयरलाइंस सस्ती सेवा के अंतरगत नहीं आयेगी।

9 जनवरी से 'विस्तारा' एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू

हालांकि इसमें बढि़या खाने-पीने का इंतजाम होगा, खाने में आपको शाकाहारी और मांसाहरी दोनों तरह का भोजन मिलेगा और इस एयरलाइंस में आपको प्रीमियम इकोनॉमी क्लास दो तरह के टिकट मिेलेंगे।

महंगी है 'विस्तारा' एयरलाइंस

आपको बता दें कि 15 दिसंबर को ही टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उपक्रम, विमानन सेवा कंपनी विस्तार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर ऑपरेटर परमिट (एओपी) या उड्डयन लाइसेंस मिल गया था। कंपनी ने कहा था कि अनिवार्य परीक्षण उड़ान और अन्य नियामकीय बाध्यताएं पूरी करने के बाद उसे एओपी मिल गया है।

कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है

कंपनी पिछले कुछ महीने से औपचारिकताएं पूरी करने में लगी हुई थीं। विस्तार का परीक्षण उड़ान छह दिसंबर को पूर्ण हुआ था। यह उड़ान डीजीसीए के अधिकारियों की देखरेख में संचालित की गई थी।

विस्तार का परीक्षण उड़ान छह दिसंबर को हुआ था

कंपनी के पास अभी दो एयरबस320 विमान हैं। कंपनी अगले वर्ष मार्च तक पांच अन्य विमान हासिल करना चाहती है। कंपनी में टाटा संस की 51 फीसदी और सिंगापुर एयरलाइंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है।

English summary
Tata-Singapore Airlines joint venture airline Vistara today announced the launch of its operations from January 9 with flight from Delhi to Mumbai and Ahmedabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X