क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

11 महीने के निचले स्‍तर पर आया सोना, कीमत हुई 27,550 रुपए प्रति दस ग्राम

सोमवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और सोने की कीमत 11 महीनों के निचले स्‍तर पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 250 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और इसके साथ ही

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश में नोटबंदी के फैसले के बाद से सोने की कीमतें लगातार कम होती जा रही है। सोमवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और सोने की कीमत 11 महीनों के निचले स्‍तर पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 250 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और इसके साथ ही सोने की कीमत कम होकर 27,750 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। सोने की कीमतों के साथ-साथ चांदी की कीमतों में होने वाली गिरावट भी जारी है। चांदी की कीमत 210 रुपए कम होकर 38,600 रुपए प्रति किलो के स्‍तर पर पहुंच गई। दिल्‍ली के सर्राफा बाजार के कारोबारियों के मुताबिक देश भर में हुए नगदी संकट के चलते सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

Gold Price-11 महीने के निचले स्‍तर पर आया सोना, कीमत हुई 27,550 रुपए प्रति दस ग्राम

वहीं एमसीएक्‍स में फरवरी के लिए तय हुए सोने के भाव 26,916 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया है। बाजार में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 250 रुपए कम होकर 27,400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई है। इससे पहले तीन कारोबारी दिनों में भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं आठ ग्राम सोने की कीमत 100 रुपए कम होकर 23,900 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई है। सोने की कीमत में 8 नवंबर के बाद से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। नोटबंदी के फैसले के बाद दिल्‍ली का सर्राफा बाजार 16 दिनों के लिए बंद हो गया था। 8 नवंबर को सोने की कीमत 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर थी जो आज की तारीख तक 4000 रुपए प्रति दस ग्राम तक कम हो गई है। वहीं दूसरी तरफ कालेधन को सफेद करने के खेल में सर्राफा कारोबारियों की भूमिका सामने आने के बाद भी बाजार पर इसका अप्रत्‍यक्ष प्रभाव हुआ है और आज के समय में बाजार से ग्राहक गायब है। ये भी पढ़ें: दिल्‍ली में कारोबारियों ने 250 करोड़ के पुराने नोट के बदले बेच दिया 1000 किलो सोना

English summary
Gold slumps to 11-month low of Rs 27,550/10 g on weak demand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X