क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश की सबसे बड़ी रिकॉल, 1.66 लाख कारों को वापस लेगी फोर्ड

Google Oneindia News

यदि आप फोर्ड की बेहतरीन कार फिगो हैचबैक और फोर्ड क्‍लासिक कार के मालिक हैं, तो यह आपके लिये एक बेहद ही जरूरी सूचना है। जी हां, भारतीय बाजार में एक वाहनों के विशाल रेंज से सफर करने वाली अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी फोर्ड फिगो और फोर्ड क्‍लासिक में तकनकीकी खराबी के चलते वॉपस लेने का फैसला किया है।

Photos• इस साधारण कार से चलते हैं नरेंद्र मोदी

जानकारों का मानना है कि, यह देश की सबसे बड़ी कार वापसी यानी की रिकॉल, फोर्ड देश के कुल्‍ 1.66 लाख फिगो और क्‍लासिक कारों को वापस ले रही है। अभी तक देश में इतनी भारी तादात में वाहनों को वापस नहीं लिया गया था।

हाल ही में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी शेवरले ने 1.40 लाख टवेरा एमपीवी को वापस लिया था, लेकिन फोर्ड का आंकडा इससे भी ज्‍यादा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फोर्ड 1 लाख 9 हजार 469 हैचबैक फिगो और 22 हजार 453 क्‍लासिक सिडान कारों को वापस लेगा।

कंपनी ने बताया कि, इन कारों के स्टियरिंग व्‍हील और रियर सस्‍पेंशन में कुछ खराबियां पाई गई हैं। जिसके कारण कंपनी ने इन कारों को वापस लेने का फैसल किया है। कंपनी ने बताया कि, जनवरी 2010 से लेकर जून 2012 के बीच में जो वाहन बेचें गयें हैं उन्‍ही कारों में खराबी के आसार हैं।

ford-recalls-1-66-lakh-figo-classic-units

इन कारों के आरटीबी और स्‍टी‍यरिंग में कुछ खामियां हो सकती है। कंपनी उन कमियों को ठीक कर कारों को वापस ग्राहकों को दे देगी। इसके लिये कंपनी ग्राहकों से कोई अतिरिक्‍त चार्ज या फिर शुल्‍क की मांग नहीं करेगी। आपको बता दें कि, फोर्ड की तरफ से बेची जाने वाली यह दोनों कारें भारत में काफी लोकप्रिय हैं।

Photos• इस हसीना ने सरेआम किया कुछ ऐसा कि दंग रह गयें सभी

आपको बता दें कि, कंपनी अपने डीलर्स के माध्‍यम से ग्राहकों तक इस बात की जानकारी पहुंचायेगी। जिसके बाद डीलर्स ग्राहकों से संपर्क कर कारों को वापस लेंगे। तो यदि आप भी फोर्ड फिगो और क्‍लासिक कार के मालिक हैं तो आज ही बपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

Comments
English summary
Ford has recalled 1.66 lakh Figo hatchback and Classic sedan. The recall is due to rear twist beam cracks and power assist steering hose leaks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X