क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पढ़िए रिलायंस जियो की वो 15 बातें, जो आपके काम की हैं

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने आज एजीएम कार्यालय में बताया कि आखिर रिलायंस जियो से लोगों को कितना फायदा होगा। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर से भारत बदलने वाला है।

जियो स्टॉल की हकीकत, पढ़िए मेरी आंखों देखीजियो स्टॉल की हकीकत, पढ़िए मेरी आंखों देखी

5 सितंबर से ही रिलायंस जियो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। मुकेश अंबानी ने इसे पीएम मोदी के विजन डिजिटल इंडिया से जोड़ा है। आइए जानते हैं रिलायंस जियो की खास बातें कि ये कैसे लोगों के लिए है फायदेमंद।

रिलायंस Jio 4G लांच, अनलिमिटेड STD-लोकल कॉल, इंटरनेट डाटा फ्री रिलायंस Jio 4G लांच, अनलिमिटेड STD-लोकल कॉल, इंटरनेट डाटा फ्री

mukesh ambani


1- जियो के ग्राहकों के लिए सभी कॉल्स पूरी तरह से मुफ्त होंगी। जियो के ग्राहकों को वाइस कॉल के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं होगी।

10 रुपए का नकली सिक्का है अफवाह, यकीन नहीं तो खुद ही पढ़ लें10 रुपए का नकली सिक्का है अफवाह, यकीन नहीं तो खुद ही पढ़ लें

2- 31 दिसंबर 2016 तक जियो वेलकम ऑफर के तहत डेटा, कॉल, वीडियो सभी कुछ मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। मार्च 2017 तक भारत की 90 फीसदी आबादी तक रिलायंस जियो पहुंच जाएगा, जो भारत को सस्ते में डेटा मिलने वाले बाजार में बदल देगा।

3- जियो के ऐप को बुक करने के लिए 15,000 रुपए का सालाना चार्ज रखा गया है, जो 31 दिसंबर 2017 सभी एक्टिव जियो ग्राहकों के लिए मुफ्त रहेगा।

 जियो के साथ ही साथ अंबानी ने किया बेटे आकाश और बेटी ईशा को भी लांच जियो के साथ ही साथ अंबानी ने किया बेटे आकाश और बेटी ईशा को भी लांच

4- जियो के तहत दुनिया भर में सबसे सस्ता डेटा देने का दावा किया गया है। इसके तहत महज 50 रुपए में 1जीबी डेटा मिलेगा, जो अभी बाजार में करीब 250 रुपए प्रति जीबी है। इतना ही नहीं, अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करेंगे तो प्रति जीबी डेटा 25 रुपए तक में भी आपको मिल सकता है।

5- डेटा स्पीड आगे चलकर 1जीबी प्रति सेकंड तक ले जाने की योजना है।

मुफ्त में मिल रहे रिलायंस जियो सिम में क्‍या है खास जिसके लिए लग रही है लाइन मुफ्त में मिल रहे रिलायंस जियो सिम में क्‍या है खास जिसके लिए लग रही है लाइन

6- मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो चुनकर हर भारतीय 'डाटा-गिरी' कर सकता है।

7- इसमें पूरे देश में रोमिंग चार्ज नहीं लगेंगे। मतलब आप पूरे देश में जहां कहीं भी जाएं, लेकिन आपको कॉल्स रिसीव करने के पैसे नहीं चुकाने होंगे।

 जानें किन स्‍मार्टफोन्‍स पर चला सकेंगे रिलायंस जियो 4जी सिम, पूरी लिस्‍ट यहां जानें किन स्‍मार्टफोन्‍स पर चला सकेंगे रिलायंस जियो 4जी सिम, पूरी लिस्‍ट यहां

8- रिलायंस जियो के तहत रिलायंस जल्द ही 4जी स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

9- रिलायंस जियो को भविष्य के हिसाब से बनाया गया है, जिसे आसानी से 5जी और 6जी तनकीक में अपग्रेड किया जा सकता है।

10 रुपए का नकली सिक्का है अफवाह, यकीन नहीं तो खुद ही पढ़ लें10 रुपए का नकली सिक्का है अफवाह, यकीन नहीं तो खुद ही पढ़ लें

10- जिन लोगों के पास 4जी स्मार्टफोन नहीं है या फिर जो लोग अपने 2जी और 3जी नेटवर्क में रहना चाहते हैं उनके लिए एक पर्सनल राउटर लाया जाएगा, जिसे 'जियो-फाई' नाम दिया गया है। इसकी कीमत महज 1999 रुपए होगी।

11- इसमें कोई भी ब्लैकआउट डे नहीं होगा। आपको बता दें कि ब्लैक आउट डे वह दिन होते हैं, जिस दिन कंपनी का कोई भी टैरिफ काम नहीं करता है, उस दिन ग्राहक को सामान्य दर से पैसे चुकाने होते हैं। अधिकतर कंपनियां ऐसा त्योहारों के मौके पर करती हैं।

रिलायंस जियो से डेढ़ गुना अधिक स्पीड देगा एयरटेल, जानिए क्या है ऑफररिलायंस जियो से डेढ़ गुना अधिक स्पीड देगा एयरटेल, जानिए क्या है ऑफर

12- जियो के प्लान सिर्फ 19 रुपए से शुरू हो रहे हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए है, जो कभी-कभी डेटा इस्तेमाल करते हैं।

13- इसके अलावा 149 रुपए से 4,999 रुपए प्रति महीने के भी प्लान हैं, जिनके तहत अधिक डेटा ऑफर किया जा रहा है।

भारत बंद: कैसे तय होता है न्यूनतम वेतन, जानिए जरूरी बातें

14- छात्रों के लिए रिलायंस जियो का खास ऑफर है, जिसे स्पेशल स्टूडेंट डिस्काउंट ऑफर नाम दिया गया है। इसके तहत हर छात्र को जियो को किसी भी मुख्य टैरिफ प्लान पर 25 फीसदी अधिक डेटा दिया जाएगा।

15- सिर्फ आधार कार्ड की मदद से आपको रिलायंस स्टोर से जियो का कनेक्शन मिल सकता है। यह सिर्फ 15 मिनट में स्टार्ट हो जाएगा।

Comments
English summary
fifteen points of reliance jio beneficial for all
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X