क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोटबंदी के बाद देश में क्‍या है सोने का हाल, क्‍यों कम हो रही मांग?

देश में पिछले साल 8 नवंबर, 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले की घोषणा की थी तब खबरें आईं थी कि लोगों ने कालेधन को खपाने के लिए एक दिन के अंदर ही करोड़ों रुपए का सोना खरीद डाला

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश में पिछले साल 8 नवंबर, 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले की घोषणा की थी तब खबरें आईं थी कि लोगों ने कालेधन को खपाने के लिए एक दिन के अंदर ही करोड़ों रुपए का सोना खरीद डाला था।

नोटबंदी के बाद देश में क्‍या है सोने का हाल, क्‍यों कम हो रही मांग?

सोने की मांग घटी और कुल आयात भी घटा

सोने की मांग घटी और कुल आयात भी घटा

बाद में इनकम टैक्‍स के छापे में भी इस बात का खुलासा हुआ था। पर अब लग रहा है कि नोटबंदी का असर विदेश से मंगाए जाने वाले सोने पर खूब हुआ है। इस बात की पुष्टि इस बात से होती है कि दिसंबर और जनवरी में सोने के आयात में भारी गिरावट आई है। दिसंबर में सोने का आयात कम होकर 54.1 टन और जनवरी में 53.2 टन रह गया, जोकि नवंबर में 119.2 टन था। पिछले साल नवंबर में सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करने की घोषणा की थी।

नगदी संकट के चलते घटा आयात

नगदी संकट के चलते घटा आयात

इस साल जनवरी 2017 में पिछले साल 2016 के इसी महीने के मुकाबले आयात में 43 फीसदी की गिरावट हई। 500-1000 रुपए के बड़े नोटों को अचानक से बंद करने के फैसले से देश में नगदी का भारी संकट खड़ा हो गया था, जिससे सोने समेत कई कमोडिटी की मांग पर बुरा असर हुआ था।

भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में आई बात सामने

भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में आई बात सामने

भारतीय रिजर्व बैंक के एसेसमेंट पेपर के मुताबिक नोटबंदी के बाद सोने या सोने से बने उत्‍पादों की मांग में तेजी आई थी। ऐसा इसलिए भी हुआ था कि सोने के खरीदार पुराने 500-1000 रुपए की करेंसी नोटों को खत्म करने के लिए ज्‍यादा कीमत पर भी सोना खरीदने को तैयार थे। आरबीआई के इस पेपर में कहा गया कि इस घटनाक्रम और सीजनल उछाल के कारण नवंबर में सोने का आयात बढ गया था। नवंबर माह में दीवाली से भी ज्‍यादा सोना की खरीदारी हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में सोने के आयात में तेज गिरावट आई है।

क्‍यों मांग हुई कम

क्‍यों मांग हुई कम

रिजर्व बैंक का कहना था कि भारत में तकरीबन 80 फीसदी जैम्स एंड ज्‍वैलरी की खरीदारी नगद में होती है। सोने को लेकर बनाए गए नियमों और बाजार में नगदी की कमी के कारण ग्राहकों की मांग प्रभावित हुई। उन्‍होंने बताया कि भारत दुनिया के सबसे बड़े सोना आयातकों में से एक हैं। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल-जनवरी पीरियड में देश का कुल सोने का आयात घटकर 546 टन रह गया, जो एक साल पहले की इस अवधि में 892.9 टन से काफी कम है। वित्‍त वर्ष 2015-16 में कुल आयात 968 टन रहा।

Comments
English summary
do you know what is impact on gold after demonetisation?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X