क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन जगहों पर न करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, पड़ सकता है भारी

ऐसी पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से बचना चाहिए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लोगों में कैशलेस प्रवृत्ति बढ़ी है। लोग नकद के बजाए कार्ड पेमेंट ज्यादा करने लगे है। लेकिन आपको बता दें कि कार्ड पेमेंट आपको मुश्किल में डाल सकता है। जी हां नोटबंदी में कैशलेश इकोनॉमी में हुई बढ़ोतरी का श्रेय तो सरकार ले रही है, लेकिन कार्ड पेमेंट को लेकर सुरक्षा को पुख्ता करने में अभी भी पीछे है।

आपको आज ऐसी पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से बचना चाहिए। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपको परेशानी में भी डाल सकता है। अगर इसका सावधानी से इस्तेमाल नहीं किया गया तो आप मुसीबत में फंस सकते है। आइए जानें ऐसी कौन-कौन सी जगहें हैं, जहां आपको अपने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

मेडिकल बिल

मेडिकल बिल

अगर आप अपने मेडिकल बिल के पेमेंट के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे रोक देना चाहिए। अगर फिर भी इसे इस्तेमाल करना आपकी मजबूरी है तो बिल पेमेंट के बाद इसके बिल का भुगतान कर लें, इसे ईएमआई पर न रखें। मेडिकल बिल को ईएमआई पर रखने से इसका ब्‍याज जरूरत से ज्यादा बढ़ जाएगा।

शॉपिंग बिल में न करें इस्तेमाल

शॉपिंग बिल में न करें इस्तेमाल


आपको शॉपिंग और आउटिंग के छोटी-मोटी बिलों के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी बिलों के भुगतान के वक्त क्रेडिट कार्ड को तय लिमिट से कम में कार्ड स्वाइप करने पर आपको प्रोसेसिंग फीस 2 प्रतिशत ज्यादा देनी पड़ती है। यानी टैक्स के साथ-साथ आपको स्वाइप के पैसे चुकाने पड़ते हैं।

 कैश निकालने में

कैश निकालने में

क्रेडिट कार्ड मुश्किल वक्त का साथी होता है। अगर आपको कैश की दिक्कत हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल लें या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए डेबिट कार्ड अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लें। ऐसा करने पर आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने या पैसा ट्रांसफर करने पर आपको सामान्य से दो गुना और तीन गुना ब्याज चुकाना पड़ता है।

बिल भुगतान

बिल भुगतान

घर के बिलों के भुगतान के लिए आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बिजली, पानी, फोन , गैस आदि के बिलों के भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने पर आपको हर महीने ज्यादा बिल चुकाना पड़ता है। बिल के साथ-साथ आपको क्रेडिट कार्ड के इंटेस्ट भी चुकाना पड़ता है। बेहतर है कि आप इन बिलों के भुगतान डेबिट कार्ड से करें।

पेट्रोल भरवाने के लिए

पेट्रोल भरवाने के लिए

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल भरवाने पर कुछ कंपनियां टैक्स लेती है। यानी अगर आप डेबिट कार्ड से पेट्रोल लेते हैं तो आपको जीएसटी नहीं देना होगा, लेकिन अगर पेट्रोल क्रेडिट कार्ड से लेंगे तो उसपर जीएसटी लगेगा। क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल लेने पर आपके बिल के आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर 18% टैक्स लगेगा। यानी आपका आर्थिक नुकसान। ऐसे में हमारी सलाह है कि जब तक जरूरी न हो क्रेडिट कार्ड को इन जगहों पर इस्तेमाल न करें।

Comments
English summary
Do not use a credit card on these places else it will cost you so much.here is the 5 places where you need to avoid using credit card.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X