क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI अकाउंट होल्डर्स के खाते से काटे जा रहे हैं 990 रुपए, जानें क्यों?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश भर के लोगों के खातों से यह रकम काट रहा है। किसानों के खातों से से रकम काटी जा रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। एसबीआई आपके खाते से 990 रुपए काट रहा है। जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश भर के लोगों के खातों से यह रकम काट रहा है। किसानों के खातों से से रकम काटी जा रही है। किसानों के खातों से ये रकम उन्हें एक खास सर्विस देने के नाम पर काटी जा रही है।

 careful if you have bank account in SBI, bank deduct Rs 990 deducted from account
ये भी पढ़ें- तीन चरण के बाद कौन कितने पानी में, पूर्ण बहुमत के दावे की हकीकत

 अकाउंट से काटे जा रहे हैं पैसे

अकाउंट से काटे जा रहे हैं पैसे

किसानों से मौसम संबंधी जानकारी मुहैया कराने के नाम पर उनके खाते से 990 रुपये की राशी काटी जा रही है। दरअसल उन्हें एक टोल फ्री नंबर के जरिए मौसम से संबंधित जानकारी मुहैया कराई जाएगी और इसी के लिए उनके खाते से बिना उन्हें बताए ये रकम काटी गई है। एसबीआई के केसीसी धारकों ने इस बारे में शिकायत की, लेकिन उन्हें दलील देकर चुप करा दिया गया। ये भी पढ़ें- पाक से जुड़े एक बिल को इंकार करने पर पीएम मोदी बन गए पाक के हीरो!

 बिना बताए बैंक काट रहा है 990 रुपए

बिना बताए बैंक काट रहा है 990 रुपए

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में केसीसी के 1 करोड़ 1 लाख ग्राहक है। उनके खाते से 990 रुपए काटी जा रही है। ऐसे में अगर 1 करोड़ लोग के खाते से भी ये रकम काटी जाए तो 990 करोड़ रुपये की रकम जमा हो जाएगी। जब किसानों ने इसकी शिकायत की तो बैंक की ओर से उन्हें दलील दी गई कि किसानों को मौसम एवं फसल की जानकारी दिलाने के लिए ये रकम ली जा रही है। ये भी पढ़ें- आखिर क्यों मुकेश अंबानी बोले 'अनलिमिटेड मजा, कंटिन्यू होइंगा', जानिए क्या था मतलब

 टोल फ्री नबंर के जरिए मौसम की जानकारी

टोल फ्री नबंर के जरिए मौसम की जानकारी

इसके लिए बैंक ने मुंबई की आरएमएल कंपनी से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत आरएमएल देश के 16 राज्यों में एसबीआई की करीब 500 ब्रांचों में जुड़े ग्राहकों को मौसम से संबंधित जानकारी मुहैया कराएगा। ये भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस गठबंधन में अब शिवपाल ने फंसाया नया पेंच

 शिकायत के बाद भी नहीं लौटाए पैसे

शिकायत के बाद भी नहीं लौटाए पैसे

जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के विदिशा जिले नोराजखेड़ी गांव के किसान हजारीलाल शर्मा के खाते से जब ये रकम काटी गई तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत की। लेकिन उनको पैसे वापस नहीं मिले। शर्मा के अनुसार बैंक मैनेजर ने बताया कि खातों से पैसे मुंबई हेड ऑफिस से काटे जा रहे हैं। अब इसे लेकर किसानों में नाराजगी है। उनका कहना है कि उन्हें पहले से ही केंद्र सरकार की ओर हेल्पलाइन नबंर के जरिए मौसम की जानकारी दी जा रही है। ऐसे में उनके खाते से बिना उन्हें बताए पैसा काटना गलत है।

Comments
English summary
State bank of India deducted Rs 990 from Farmers bank account on the name of providing weather podcast report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X