क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन चांद पर करेगी सामान की डिलीवरी, खास व्हीकल से होगा ये

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने एक इंटरनल रिपोर्ट में कहा है कि अच्छी डिलीवरी सर्विस से चांद पर जीवन बसाने में काफी मदद मिलेगी।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन चांद पर जीवन बसाने के लिए हर जरूरी सामान पहुंचाने की योजना बना रही है। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने एक इंटरनल रिपोर्ट में कहा है कि अच्छी डिलीवरी सर्विस से चांद पर जीवन बसाने में काफी मदद मिलेगी। अमेजन ने अपनी यह रिपोर्ट नासा और अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ट ट्रंप की टीम को भेजी है। द वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक जेफ बेजोस एक प्राइवेट स्पेस ट्रेवल कंपनी Blue Origin के मालिक हैं। आपको बता दें कि वह अमेरिका अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं।

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन चांद पर करेगी सामान की डिलीवरी, खास व्हीकल से होगा ये
ये भी पढ़ें- रिलायंस जियो ला रहा है सिर्फ 999 रुपए में वाईफाई वाला 4जी मोबाइल, 8 जीबी की होगी इंटरनल मैमोरी

अपनी रिपोर्ट में बेजोस ने उम्मीद जताई है कि 2020 तक चांद पर कार्गो डिलीवरी सर्विस डेमॉन्स्ट्रेशन के लिए नासा की ओर से प्राइवेट को बढ़ावा दिया जाएगा। अमेजन 'अर्थ टू मून' सर्विस शुरू करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजन का नया ब्लू मून व्हीकल करीब 10 हजार पाउंड्स का कार्गो लेकर जाएगा और चांद के सनी साउथ पोल के पास लैंड करेगा। सनी साउथ पोल के पास लैंड करने की खास वजह यह है कि वहां पर लगातार सूरत की रोशनी मिलती है, जिससे ब्लू मून व्हीकल के सोलर पैनल्स चार्ज होते रहेंगे। जैसे ही ब्लू मून व्हीकल चांद की सतह पर पहुंचेगा, वैसे ही रोबोटिक रोवर के जरिए स्पेस रिसर्च के लिए सामान डिप्लॉय किए जाएंगे। ये भी पढ़ें- घर बैठे मिनटों में शुरू हो सकते हैं मोटी कमाई वाले ये 4 काम, नहीं लगता कोई पैसा

बेजोस ने कहा है कि अब अमेरिकियों के चांद पर जाकर रहने का वक्त आ चुका है। वह कहते हैं कि चांद पर जीवन बसाना मुश्किल भी है और जरूरी भी, जिसे लेकर लोग भी रोमांचित हैं। यहां आपको बता दें कि प्राइवेट स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स ने अगले साल 2 लोगों को चांद पर बतौर टूरिस्ट ले जाने की योजना बनाई है। यह पहली बार होगा जब कोई टूरिस्ट चांद पर जाएगा।

Comments
English summary
amazon sent report to nasa and trump team about supply of goods to moon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X