क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएफ के बाद पीपीएफ और छोटी बचत योजनाओं पर सरकार घटा सकती है ब्‍याज दर

पीपीएफ और दूसरी छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्‍याज दरों में केंद्र सरकार जल्‍द ही कटौती कर सकती है। इस बावत गोपीनाथ समिति ने अपना प्रस्‍ताव दिया है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश भर के करोड़ों पीएफ खाताधारकों को झटका देने के बाद अब सरकार पब्लिक प्रोविडेंट फंड(पीपीएफ) और अन्‍य छोटी बचत योजनाओं की ब्‍याज दर में कटौती कर सकती है। इस बात ईटी ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने अगर गोपीनाथ समिति के अनुंशसा को मान लिया तो ब्‍याज दरों में कम से कम 100 बेसिस अंक या 1 फीसदी तक की कटौती हो सकती है। अगर ऐसा होता है पीपीएफ पर मिलने वाली ब्‍याज दर घटकर 8 फीसदी से 7 फीसदी के स्‍तर पर पहुंच जाएगी।

after pf government could be reduced ppf and other small saving scheme interest rate

गोपीनाथ समिति ने की सिफारिश

30 जून 2015 को पीपीएफ पर मिलने वाले ब्‍याज की दर 8.7 फीसदी थी। जो 30 सिंतबर, 2016 तक घटकर 8 फीसदी के स्‍तर पर पहुंच गई है। आपको बताते चलें कि गोपीनाथ समिति ने सरकारी बॉडंस की प्राप्तियों के मुताबिक छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें तय किए जाने की बात कही थी। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक विश्लेषकों को लगता है कि केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इतनी ज्‍यादा कटौती नहीं करेगी और अगर संभव हुआ तो 8 से घटाकर पीपीएफ पर मिलने वाली ब्‍याज की दर को 7.80 और 7.75 किया जा सकता है।

<strong>18,000 से कम सैलरी पाने वाले कामगारों को अब नए तरीके से होगा भुगतान</strong>18,000 से कम सैलरी पाने वाले कामगारों को अब नए तरीके से होगा भुगतान

अगली तिमाही में हो सकती है कटौती

रिपोर्ट में विश्‍लेषकों के हवाले से कहा गया है कि पीपीएफ की ब्‍याज दर में अगली तिमाही में कटौती संभव है। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने जब पीएफ पर ब्‍याज दर कटौती करने में कदम पीछे नहीं खीचें तो अब पीपीएफ और दूसरी छोटी बचत योजनाओं पर से ब्‍याज दर घटाने में पीछे नहीं हटेगी। क्‍योंकि हर बार पीएफ पर ब्‍याज दर कम करने के चलते ही सरकार को कर्मचारियों के गुस्‍से का सामना करना पड़ता था। पर इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

<strong>4 लाख तक इनकम टैक्‍स फ्री की बात पर मुस्‍कुराए अरुण जेटली</strong>4 लाख तक इनकम टैक्‍स फ्री की बात पर मुस्‍कुराए अरुण जेटली

पीएफ पर ब्‍याज दर को पहले घटा चुकी सरकार

वहीं दूसरी तरफ जानकारों ने इस बात की भी सलाह दी कि अगर सरकार राष्‍ट्रीय बचत पत्र जैसी दूसरी छोटी बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में कटौती करती है तो इनकी चमक कम पड़ जाएगी। केंद्र सरकार ने पिछले सप्‍ताह ही पीएफ पर मिलने वाले ब्‍याज की दर को 8.80 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है।

<strong>पीएफ खाता धारकों को सरकार ने दिया झटका, ब्‍याज दर घटाकर 8.65 फीसदी की</strong>पीएफ खाता धारकों को सरकार ने दिया झटका, ब्‍याज दर घटाकर 8.65 फीसदी की

Comments
English summary
after pf government could be reduced ppf and other small saving scheme interest rate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X