क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोटबंदी के इस दौर में 'MobiKwik' को बनाएं अपना बेस्ट साथी

MobiKwik को डिजिटल वॉलेट कहते हैं जिसके जरिए आप बिना क्रेडिट, डेबिट कार्ड और कैश के आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी के इस दौर में आपके लिए MobiKwik वरदान साबित हो सकता है, जिसके जरिए आप सेफजोन में रहकर शॉपिंग के साथ-साथ बहुत सारे बिलों का भुगतान कर सकते हैं। यही नहीं इसकी मदद से मोबाइल फोन, लैंडलाइन, इंटरनेट और बिजली के बिल और इंश्‍योरेंस की किश्‍त भी जमा करा सकते हैं।

क्‍या है MobiKwik?

MobiKwik को डिजिटल वॉलेट कहते हैं जिसके जरिए आप बिना क्रेडिट, डेबिट कार्ड और कैश के आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं और इसके अलावा तमाम तरह के बिल भी भर सकते हैं लेकिन इसके लिए बस एक बार यूजर्स को इस वैलेट में पैसे डालने होते हैं।

MobiKwik के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं वनइंडिया के कूपन के साथ

  • भारत में डिजिटल वॉलेट MobiKwik की शुरुआत 2009 में हुई, जिसके 30 लाख यूजर्स हैं।
  • आज MobiKwik का कारोबार बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया है।

कैसे काम करता है MobiKwik?

  • MobiKwik के जरिए ऑनलाइन पेमेंट होता है, जिसके लिए पहले यूजर को इसके लिए लॉगइन करना होता है।
  • सारी डिटेल भरने के बाद आपको Money button पर क्लिक करना होता है।
  • जिसके बाद 'Payment Options page'पेज खूल जाता है।
  • जिसमें आपको उस खाते में अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पैसे डालने होते हैं।
  • वैलेट में पैसे आने के बाद ये काम करने लगता और आप इसके जरिए अपना हर भुगतान कर सकते हैं।
  • ना तो इसमें धोखेबाजी हो सकती है और ना क्रेडिट और डेबिट कार्ड के खोने का डर होता है।

MobiKwik से कैसे करें पैसे ट्रांसफर?

  • सबसे पहले MobiKwik पर login कीजिए और सारी डिटेल भरिए।
  • फिर Transfer Money Option पर क्लिक कीजिए।
  • फिर उसके बाद Bank Transfer विकल्प को चुनिए
  • और उसके बाद बैंक की आवश्यक डिटेल भरिए।
  • और उसके बाद Send money Option पर क्लिक कीजिए।
  • आप इसमें अपने मोबाइल नंबर को भी रजिस्टर्ड भी कर सकते हैं जिससे आपके मनी ट्रांसफर की रिपोर्ट तुरंत मिल जाएगी।

खास बातें

  • MobiKwik Wallet एप को विंडोज स्‍मार्टफोन यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप की साइज बहुत कम है और ये काफी फास्‍ट है।
  • इस MobiKwik Wallet में यूजर 50 हजार रुपये तक रखकर बिना किसी झंझट के बस एक क्लिक से तमाम तरह के ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं।
Comments
English summary
Mobikwik wallet with there tagline' Desh ka wallet' is pushing the entire nation to go cashless, By simplifying the process of transferring money online.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X