क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेनिंग देने लायक नहीं हैं 65 फीसदी 'इंजीनियर', आ सकता है बेरोगजारी का संकट

केपजेमिनी इंडिया के चीफ एक्जिक्युटिव श्रीनिवास कांडुला ने कहा है- मैं निराशावादी नहीं हूं, लेकिन यह एक चुनौतीपूर्ण काम है और मैं मानता हूं कि 60-65 फीसदी छात्र ट्रेनिंग देने लायक नहीं हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

मुंबई। आईटी इंडस्ट्री में आए दिन हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी केपजेमिनी इंडिया ने कहा है कि अधिकतर आईटी कर्मचारी इन बदलावों का सामना नहीं कर पाएंगे और नौकरी देश में नौकरी का संकट आ सकता है। केपजेमिनी इंडिया के अनुसार इसका असर सबसे अधिक मिडिल लेवल और सीनियर लेवल के कर्मचारियों पर पड़ेगा। केपजेमिनी इंडिया के चीफ एक्जिक्युटिव श्रीनिवास कांडुला ने कहा है- मैं निराशावादी नहीं हूं, लेकिन यह एक चुनौतीपूर्ण काम है और मैं मानता हूं कि 60-65 फीसदी छात्र ट्रेनिंग देने लायक नहीं हैं।

job ट्रेनिंग देने लायक नहीं हैं 65 फीसदी छात्र, आ सकता है बेरोगजारी का संकट
ये भी पढ़ें- अब्दुल कलाम चाहते थे कि कानून का सम्मान करें नेता, अपनी आखिरी किताब में लिखा था ये

केपजेमिनी फ्रांस की एक आईटी कंपनी है, जिसकी भारतीय शाखा में करीब 1 लाख इंजीनियर काम करते हैं। कांडुला ने यह बात वार्षिक नैसकॉम नेतृत्व समिट में कही है। वह बोले- उनमें से बहुत से लोगों को ट्रेनिंग नहीं दी जा सकती है। हो सकता है भारत में मिडिल लेवल और सीनियर लेवल पर भारी बेरोजगारी का सामना करना पड़े। शिक्षा के स्तर की बात करते हुए कांडुला बोले कि करीब 39 लाख आईटी इंजीनियर लो ग्रेड इंजीनियरिंग कॉलेज से आते हैं, जो कॉलेज सही ग्रेडिंग सिस्टम नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 15 लाख आईटी कर्मचारियों को फिर से ट्रेनिंग देने की जरूरत है। ये भी पढ़ें- प्रदूषण से भारत में हर मिनट मरते हैं दो लोग, ये रहा सबूत

कांडुला के अनुसार इंजीनियर्स की सैलरी में भी भारी गिरावट आई है। करीब 20 साल पहले फ्रेशर को 2.25 लाख का पैकेज मिलता था, जो अब 3.5 लाख हो गया है, जबकि महंगाई के हिसाब से यह इससे कहीं अधिक होना चाहिए था। वे बोले कि इंजीनियरिंग कर के आए छात्रों की हालत इतनी खराब है कि वे अपने उन विषयों के नाम भी नहीं बता पाते जो पढ़कर वह आए हैं। इससे पहले एक स्टडी के मुताबिक कहा गया था कि 80 फीसदी इंजीनियर नौकरी पर रखने के लायक भी नहीं हैं।

Comments
English summary
65 percent it employees are not trainable says capgemini india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X