क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

4जी स्पीड के मामले में फिसड्डी है भारत, पाकिस्तान से भी है पीछे

भारत की टेलिकॉम कंपनियां भले ही 4जी स्पीड का इंटरनेट डेटा मुहैया कराने का दावा करती हों, लेकिन 4जी स्पीड के मामले में अभी भी भारत फिसड्डी है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूं तो भारत की सभी कंपनियां हाई स्पीड इंटरनेट के दावे करती हैं, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। आइए जानते हैं भारत में इंटरनेट की स्पीड की क्या है हालत। ये भी पढ़ें- 16 जून से रोजाना बदलेंगे पेट्रोल के दाम, ये है नई व्यवस्था

4जी के नाम पर 3जी स्पीड

4जी के नाम पर 3जी स्पीड

भारत की टेलिकॉम कंपनियां भले ही 4जी स्पीड का इंटरनेट डेटा मुहैया कराने का दावा करती हों, लेकिन 4जी स्पीड के मामले में अभी भी भारत फिसड्डी है। ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि भारत में 4जी की ऐवरेज डाउलोडिंग स्पीड सिर्फ 5.1 एमबीपीएस है। जबकि ग्लोबल एवरेज 4जी स्पीड 16.2 एमबीपीएस है। ये भी पढ़ें- लिस्ट हुई जारी, जानिए किस चीज पर लगेगा कितना जीएसटी

74वें नंबर पर है भारत

74वें नंबर पर है भारत

ओपनसिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार 4जी स्पीड के मामले में भारत 74वें नंबर है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में कुल 75 देशों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें भारत का स्थान 74वां हैं। ऐसे में भारत ग्लोबल 4जी स्पीड यानी 16.2 एमबीपीएस की तुलना में काफी कम (5.1 एमबीपीएस) है। ये भी पढ़ें- पीएफ खाताधारकों को एक और तोहफा, आधार से जुड़ा है मामला

पाकिस्तान से भी पीछे भारत

पाकिस्तान से भी पीछे भारत

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 4जी की स्पीड पाकिस्तान और श्रीलंका से भी कम है। भारत की 4जी स्पीड सिर्फ कोस्टा रिका से तेज है, बाकी सभी से भारत पीछे है। 4जी स्पीड के मामले में नंबर-1 है सिंगापुर। वहीं दूसरी ओर, 3जी स्पीड की बात करें तो डाउनलोडिंग स्पीड 1 एमबीपीएस से भी कम है। यह स्पीड घटकर 10 केबीपीएस तक भी पहुंच जाती है। ये भी पढ़ें- वोडाफोन लाया अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का 'रमजान स्पेशल ऑफर'

किस देश में कितनी स्पीड?

किस देश में कितनी स्पीड?

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 46.62 एमबीपीएस है और इसी के चलते सिंगापुर इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर 43.46 एमबीपीएम की 4जी डाउनलोडिंग स्पीड के साथ दक्षिण कोरिया दूसरे नंबर पर है। इस सूची में 68वें नंबर पर पाकिस्तान है, जहां 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 11.7 एमबीपीएस है। इस लिस्ट में भारत 5.1 एमबीपीएस की 4जी डाउनलोडिंग स्पीड के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर यानी ऊपर से 74वें स्थान पर है। ये भी पढ़ें- 10 बातें: एक नए वायरस का हमला, 25 करोड़ कंप्यूटर खतरे में

Comments
English summary
4g speed in india ranked at 74 out of 75 countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X