क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपका ही फ़ोन करता है आपकी जासूसी, आख़िर कैसे?

फ़ोन पर सोच समझ कर बात करें, क्योंकि आपकी बातें कहीं और सुनी जा रही हैं.

By कीरोन वार्ली - बीबीसी थ्री
Google Oneindia News
कोई सुन रहा है आपकी बात
Thinkstock
कोई सुन रहा है आपकी बात

क्रिसमस का समय था और मैं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए उसकी पसंद का एक जैकेट खरीदना चहता था. मैंने एक दुकान में लेस लगे लाल रंग का जैकेट देखा जिसमें नीचे फूल बने हुए थे. मैं समझ नहीं पा रहा था कि खरीदूं या नहीं. ऐसे में मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को फ़ोन किया और पूछा.

दूसरे दिन मेरे फ़ेसबुक अकाउंट पर मुझे एक विज्ञापन दिखाई दिया जिसमें वही जैकेट था जो मैंने दुकान में देखा था. मैं डर गया.

फ़ोन
BBC
फ़ोन

मैंने लोगों से इसके बारे में पूछा तो ऐसी ही और कहानियां सुनने को मिलीं. मेरे एक परिचित ने बताया कि जब वो अपने एक दोस्त से मिलने डोर्सेट गए थे उन्होंने एक घड़ी की बात की थी जो वो खरीदना चाहते थे. मेरे परिचित ने उस घड़ी के ब्रांड का नाम भी पहले कभी नहीं सुना था लेकिन दूसरे ही दिन उन्हें अपने फ़ेसबुक पन्ने पर उस घड़ी का विज्ञापन दिखा.

मुकेश अंबानी की वजह से 'जियो या मरो' का सवाल

सीआईए प्रमुख का ईमेल हैक

फ़ोन
Thinkstock
फ़ोन

एक और परिचित ने बताया कि वो एक टीवी एपिसोड देख रही थीं जिसमें कई बार मार्क कोस्टली का नाम लिया गया था. कुछ देर बाद उन्हें फ़ेसबुक ने एक इस नाम से एक फ्रेंड सजेस्ट किया- जिन्हें ना तो वो और न ही उनके कोई मित्र जानते थे.

बीते साल अमरीकी टेलीविज़न एनबीसी4आई ने जांच की कि क्या फ़ेसबुक आपकी बातें सुनता है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा में मास कम्यूनिकेश्न्स की प्रोफ़ेसर केली बर्न्स को इसकी जांच के लिए नियुक्त किया.

केली ने अपने फ़ोन पर फ़ेसबुक ऐप में माइक्रोफ़ोन फीचर को चालू किया और कहा कि वह अफ़्रीकी सफारी देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वहां जाना रोमांचक होगा. एक मिनट भी नहीं हुआ था और उनके फ़ेसबुक फीड में सफारी से संबंधित एक कहानी दिखने लगी.

ये ख़बर सुर्खियां बन गईं. हालांकि प्रोफ़ेसर बर्न्स ने बाद में बीबीसी को बताया कि "इस मुद्दे को कुछ ज़्यादा ही हवा दी गई."

वो कहती है कि उन्होंने दूसरों से भी ऐसी कई कहानियां सुनी हैं और वो मानती हैं कि "इस मामले में शायद से संयोग ही था."

फोन अनलॉक करने के उस्ताद

वियतनामी एयरपोर्टों की स्क्रीन हैक

फ़ोन
AFP
फ़ोन

ख़ैर, मैंने सोचा कि मैं ख़ुद इसकी जांच करूंगा. साइबर सिक्युरिटी कंपनी पेन टेस्ट पार्टनर में काम करने वाले एक टेस्टर की सलाह पर मैंने एक नया फ़ोन खरीदा और एक बिल्कुल नया सिम लिया.

मैंने उसमें कुछ नए प्रोफाइल बनाए ताकि मेरे पुराने प्रोफाइल या सर्च हिस्ट्री से कुछ भी प्रभावित न हो. मैंने एक झूठे नाम से नए जीमेल और फेसबुक आईडी बनाए. फिर मैंने अपने फ़ोन का माइक्रोफ़ोन चालू किया और बस ऐसे ही कुछ भी बातें करने लगा.

मैंने फिर जैकेट के बारे में बात की. इस बार फ़ेसबुक पन्ने पर तो कुछ नहीं हुआ लेकिन गूगल सर्च में 'महिलाओं के लिए जैकेट' ढ़ूंढ़ा तो पहले वही लेस वाला लाल जैकेट दिखाई दिया जिसके बारे में मैंने बात की थी. मुझे लगा कि मुझे मामला समझ आने लगा है.

लेकिन जब मैंने अपना आईफ़ोन और मैक कंप्यूटर देखा तो वहां भी वही लाल जैकेट पहले दिखाई दिया.

अगर एक दिन इंटरनेट बंद हो जाए तो!

क्या आपको भी लगा कि फ़ेसबुक अकाउंट हैक हुआ?

पैरट ड्रोन
EPA
पैरट ड्रोन

अब कुछ और ढ़ूंढ़ने के बारे में सोचा. मैंने कहा, "मुझे एक पैरट ड्रोन चाहिए, पैरट ड्रोन. पैरट. ड्रोन."

इसके बाद जैसे ही मैंने 'पैर..' तक टाइप किया सीधे 'पैरट ड्रोन' सबसे पहले दिखने लगा, लिखा था ये सबसे अधिक खोजे जाने वाले शब्दों में से एक है. मैंने सोचा हो सकता है ये सच हो क्योंकि ये है भी पॉपुलर गैजेट.

मैंने एक ऐसा सॉफ्टड्रिंक खोजने के बारे में सोचा जिसके बारे में लोग कम जानते हों. मैंने ट्रांसिल्वेनिया में बनने वाला ड्राकोला नाम का कोला के बारे में फ़ोन पर कई बार बात की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं हुआ.

मैंने और भी चीज़ें खोजीं और इसके बारे में रेडिट पर लिखा , इस पर कई लोग मुझसे सहमत थे जबकि कइयों ने कहा कि शायद ऐसा होता है, लेकिन कोई ठोस बात सामने नहीं आई.

बीते साल फ़ेसबुक ने इस मामले में एक विज्ञप्ति जारी की थी. कंपनी ने कहा, "हाल में कुछ ख़बरों में ऐसा लिखा गय है कि फ़ेसबुक लोगों की बातें सुनता है लेकिन ये सच नहीं है."

इंटरनेट की लत छुड़वानेवाला ऐप

उबर स्टाफ़ पर यात्रियों की जासूसी का आरोप

गूगल प्राइवेसी पॉलिसी का स्क्रीनशॉट
BBC
गूगल प्राइवेसी पॉलिसी का स्क्रीनशॉट

गूगल की प्रवक्ता एमिली क्लार्क का कहना है कि उनकी कंपनी माइक्रोफ़ोन के ज़रिए कोई भी डेटा इकट्ठा नहीं कहती लेकिन 'ओके गूगल' इस्तेमाल करने पर डेटा रिकार्ड किया जाता है.

अपने प्राइवेसी नियमों में कंपनी ने कहा है, "हम किसी की जानकारी नहीं बेचते." हालांकि कंपनी का कहना है, "वेबसाइट, ऐप्स, वीडियो, विज्ञापन के सर्च और आपकी लोकेशन से संबंधित जो डेटा हम आपके फ़ोन के ज़रिए इकट्ठा करते हैं या फिर अपनी उम्र, नाम या पसंदीदा विषयों का बारे में जो जानकारी आपने हमें दी है उसका इस्तेमाल हम आपको उचित विज्ञापन दिखाने के लिए करते हैं."

गूगल के साथ काम करने वाले ऐप डेवेलपर्स के लिए जो नियम हैं उनके मुताबिक कंपनी कहती है, "ऐप कौन सा डेटा इकट्ठा करता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है उसके बारे में पूरी जानकारी दी जानी चाहिए."

पेन टेस्ट पार्टनर के डेविड लॉज और केन मुनरो ने बीते साल एक जांच की कि क्या ये वाकई संभव भी है कि फ़ोन आपकी बातें सुन रहा हो. उन्होंने एक ऐसा ऐप बनाया जो फ़ोन के माइक्रोफ़ोन को ऐसेस कर सके और फिर फ़ोन के पास बैठ कर बातें करनी शुरू कर दी.

माइक्रोफ़ोन जो भी सुन पाता उसे वह उसी वक्त एक सर्वर पर भेज देता. डेविड और केन के पास सर्वर का ऐसेस था और वो सभी बातें साफ़ सुन पा रहे थे. इस जांच की मानें तो माइक्रोफ़ोन के ज़रिए बातें साफ़-साफ़ सर्वर तक उसी वक्त पहुंचती हैं.

एंड्राइड स्मार्टफोन वाले गुलिगन से सावधान!

'वॉट्सऐप की वजह से आत्महत्या'

कंप्यूटर हैकिंग
Reuters
कंप्यूटर हैकिंग

पैट्रिक वार्डल एनएसए और नासा में काम कर चुके हैं और अब साइनेक साइबर सिक्युरिटी कंपनी की रिसर्च शाखा के निदेशक हैं. वो अपने खाली समय में मैक कंप्यूटर के लिए ऐप बनाते हैं. उनका बनाया एक ऐप है 'ओवरसाइट' जो जब भी कोई सॉफ्टवेयर आपके फ़ोन या कंप्यूटर का माइक्रोफ़ोन और वेबकैम इस्तेमाल करने की कोशिश करता है आपको बता देता है.

मैंने पैट्रिक से पूछा कि क्या फ़ेसबुक, गूगल इंस्टाग्राम फ़ोन के माइक के ज़रिए आपकी बातें सुनते हैं.

उनका कहना था, "मुझे आश्चर्य होगा अगर ऐसा है तो, क्योंकि इससे उन्हें बदनामी ही मिलेगी. लेकिन हां, कुछ और ऐप ऐसा कर सकते हैं और इसके अपने ख़तरे ज़रूर हैं."

पैट्रिक ने मुझे कैलीफोर्निया के बास्केट बॉल टीम गोल्डन स्टेट वॉरियर के ऐप के बारे में बताया. कथित तौर पर ये ऐप 'लोगों की इजाज़त के बिना लगातार बातें सुनता रहता था.'

फ़ोन
Getty Images
फ़ोन

ऐप की तकनीक बनने वाली कंपनी सिग्नल 360 के मुख्य कार्यक्रारी अधिकारी के अनुसार "हम कोई डेटा या फ़ोन पर की जाने वाली बात ना तो सुनते हैं और ना ही स्टोर करते हैं." मामला फिलहाल कोर्ट में है.

पैट्रिक के ऐप 'ओवरसाइट' का इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि मैक ऑपरेटिंग सिस्टम शाज़म ऐप लॉग ऑफ़ होने के बाद भी माइक्रोफ़ोन के ज़रिए रिकॉर्डिंग करता है.

पैट्रिक ने शाज़म से इस बारे में पूछा. कंपनी ने माना की वो ऐसा करती है लेकिन इसका मकसद ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाना है.

साल 2015 में एक अख़बार ने लिखा था कि सैमसंग का स्मार्ट टीवी आपकी बातें सुन सकता है.

सैमसंग की प्राइवेसी पॉलिसी में इस बारे में लिखा है, "आपकी बातों में संवेदनशील जानकारी हो सकती है और आपकी बातों के ज़रिए जो डेटा इकट्ठा किया जाता है वो थर्ड पार्टी तक पहुंच सकता है."

सामने आया आत्मघाती कम्प्यूटर वायरस

सैमसंग
Getty Images
सैमसंग

सैमसंग ने बाद में सफाई दी कि वो ख़ुद ना तो ऑडियो डेटा स्टोर करते हैं, ना ही उसे बेचते हैं, लेकिन उन्होंने पुष्टि की, "यदि उपभोक्ता ख़ुद वॉयस रिकग्निशन के लिए हामी भरे तो ये डेटा थर्ड पार्टी तक, सर्वर तक पहुंचता है."

लेकिन ये आशंका हमेशा बनी रहती है कि कोई भी आपके फ़ोन का माइक्रोफ़ोन या वेबकैम हैक कर ले. पैट्रिक कहते हैं "साधारण तौर पर हर सिस्टम को हैक किया जा सकता है." इस तरह के कई मामले देखने को मिलते हैं.

पैट्रिक आईओएस ऐप और एंड्रॉएड ऐप के बीच में फर्क बताते हैं. वो कहते हैं, "आईओएस में जब भी कोई ऐप माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करना चाहता है वो यूज़र से इजाज़त मांगता है. लेकिन एंड्रॉएड ऐप में मामला अलग है. ऐप इंस्टॉल करते समय ही इस सभी बातों की इजाज़त देनी होती है.

वो कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि लोग 'ओके' करने से पहले इतना सब पढ़ते होंगे."

क्या आपको भी लगा कि फ़ेसबुक अकाउंट हैक हुआ?

'50 करोड़ यूज़र्स के अकाउंट हैक'

एंड्रॉएड
Getty Images
एंड्रॉएड

ऐप में माइक्रोफ़ोन को बंद करना आसान है. आईफ़ोन पर आप सेटिंग्स में जा कर प्राइवेसी में जाएं और माइक्रोफ़ोन 'ऑफ़' कर दें.

एंड्रॉएड में थोड़ी मेहनत ज़्यादा लगेगी. आप एंड्रॉएड पर हैं तो सेटिंग्स में और फिर प्राइवेसी में जाएं. यहां हर ऐप के लिए दिए गए अनुमति को देखें और बदलें.

मोटा-मोटा कहें तो काफी ऐप्स हमारी बातें सुन सकते हैं और ऐसी तकनीक मौजूद है. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो थोड़ी सावधानी बरतें और ऐप पर मइक्रोफ़ोन के इस्तेमाल की परमिशन पर ज़रूर ध्यान दें।

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
your phone spy on you but how
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X