क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! 34 बार डस चुका है सांप फिर भी जिंदा है ये लड़की

17 साल की मनीषा को सांप ने एक या दो बार नहीं बल्कि 34 बार डसा है, लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ।

Google Oneindia News

शिमला। अगर कोई सांप को देख ले तो पसीने छूट जाते है। सांप के जहर से बचना आसान नहीं होता। एक बार सांप अगर डस ले तो सामने मौत दिखाई देने लगती है, लेकिन आज जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे एक-दो बार नहीं बल्कि 34 बार सांप डस चुका है, लेकिन अभी भी वो सही-सलामत है। 17 साल की मनीषा को सांप ने एक या दो बार नहीं बल्कि 34 बार डसा है, लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ।

 OMG! Snake bite this girls 34 times still alive

34 बार डस चुका है सांप

लड़की पर सांप के जहर का कोई असर नहीं हुआ। हां 3 या 4 बार उसे डॉक्टर के पास जरूर ले जाना पडा, लेकिन मामूली इलाज के बाद वो ठीक हो जाती है। हिमाचल के सिरमौर जिले के पोटा मानल पंचायत के मानल गांव की रहने वाली मनीषा के पीछे पिछले 3 सालों से सांप पड़ा है। कई बार उसे काट चुका है। कभी उसके हाथ पर तो कभी पैर पर। उसके हाथ-पैर पर कई जगह सांप काटने के निशान भी है। अमर उजाला वेबसाइट के मुताबिक पिछले तीन सालों में 34 बार सांप ने उसपर हमला किया है।

पढ़ें-मकड़ी को खाने चला था सांप, लेकिन खुद ही बन गया शिकार, 13 लाख लोगों ने देखा वीडियो

जहर नहीं करता असर

लेकिन चमत्कारिक ढंग से हर बार जहर उतर जाता है। मनीषा कहती है कि उसे पहले ही पता चल जाता है कि सांप उसे डसने वाला है। सफेद रंग का सांप आकर उसे डस लेता है जो सिर्फ उसे ही दिखाई पड़ता है। जब सांप उसके पास आता है तो उसका पूरा शरीर सुन्न हो जाता है। वो चाहकर भी भाग नहीं पाती और सांप डसने के बाद वहां से चला जाता है। वो किसी और को कई नुकसान नहीं पहुंचाता।

पढ़ें-Video: जब खेल-खेल में लड़के ने दबोच लिया किंग कोबरा को

पूर्वजन्म से जुड़े तार

मनीषा की बातों को सुनकर घरवालों ने ज्योतिष से संपर्क किया। उन्होंने इसे पूर्वजन्म से जोड़ते हुए कहा लकि नाग से उस के पूर्व जन्म के संबंध है। सांप को उसकी इंसानी रूप पसंद नहीं है, इसलिए वो उसे बार-बार डसता है। जहां ज्योतिष पूर्व जन्म की बातें कर रहे हैं तो वहीं मेडिकल साइंस इसे मानने से इंकार कर रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि इलाज के दौरान लड़की को सांप ने काटा है या नहीं। यह कहा नहीं जा सकता। लेकिन ये मुमकिन नहीं की सांप के काटने के बावजूद वो बच जाए। हलांकि उन्होंने कहा कि बार- बार सांप के काटना वैज्ञानिकों के शोध का विषय है।

Comments
English summary
In himachal Pradesh Mysterious Snake Bite 17 years old Manisha 34 times but she is still alive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X