क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तलाक की खुशी पर बांटी 50 कि‍लो काजू की बर्फी, साथ में पाए बधाई मैसेज

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोई मुझे मेरी बीवी से बचाओ। यह कहना था आज से कुछ दिन पहले तक राजकोट के रीकेश रक्ष का। जहां महिलाओं के लिए तीन तलाक का मुददा जोरों पर है वहीं इन जनाब को तलाक मिलने पर खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा।कहावत है न कि शादी का लडडू जो खाए वो पछताए जो न खाए वो पछताए। राजकोट में रहने वाले रीकेश रक्ष शादी के लडडू से इतने परेशान हो गए थे कि उससे छुटकारा पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। जब उनका तलाक हुआ तो उन्‍होंने अपनी यह खुशी शेयर करने के लिए 50 किलोग्राम काजू की बर्फी ही बटवा डाली।

तलाक फाइनल होने पर नहीं रहा खुशी का ठिकाना

आखिरकार दो साल की कड़ी मेहनत के बाद उनका इंतजार खत्‍म ही हो गया। उन्‍होंने पूरी 50 किलो ग्राम काजू की बर्फी ही नहीं बल्कि स्‍वीट रिवार्ड लिखवाकर हर जगह उसके बॉक्‍सेज पैकिंग करके बटवा डाले। शादी की बधाइयां तो सबके पास से आती हैं लेकिन रिकेश के पास तलाक पर भी बधाई मैसेज आए। 26 साल के इस बिजनेसमैन ने हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स को बताया क‍ि अभी उन्‍हें शादी के सिर्फ दो साल ही हुए थे। लेकिन इतने ही समय में वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से इतना ज्‍यादा परेशान हो गए थे कि तलाक लेने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थे। यही वजह है कि खुशी के चलते उन्‍होंने 50 किलो काजू की बर्फी का ऑर्डर ही दे डाला।

उनका डायवोर्स 15 अप्रैल को फाइनल हुआ था। तलाक लेने के बाद उनके चेहरे पर ऐसी शांति दिख रही है कि इतनी खुशी उन्‍हें अपनी शादी पर नहीं मिली थी। रिकेश का कहना है कि यह फैसला मेरा अकेले का नहीं था बल्कि मेरी फैमिली ने भी इसमें मेरा पूरा सपोर्ट किया था। इसके लिए उन्‍हें अच्‍छी खासी मशक्‍कत जरूर करनी पड़ी और पूरे दो साल का लंबा समय लगा। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के मुताबिक तलाक लेने की खुशी अबतक की उनकी सबसे बड़ी खुशी है।

Comments
English summary
kaju barfi distribution on divorc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X