क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाहर जाने की तैयारी में था मशहूर खिलाड़ी, कुत्ते ने 'फैला दिया रायता'

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। अगर आप कहीं बाहर जाने की तैयारी में हों और ऐसे में आपके घूमने की प्‍लानिंग पर पानी फेर दे आपका प्‍यारा और वफादार डॉगी। तो ऐसे में आप क्‍या करेंगे। सिवाय माथा पकड़ कर बैठने के अलावा आपके पास दूसरा कोई चारा नहीं होगा। दरअसल कॉर्नवॉल में एक ऐसा ही किस्‍सा सामने आया है। यहां पर एक जनाब के स्‍पेनियल डॉग ने उनके पासपोर्ट को ही अपना निवाला बना लिया। यह घटना हुई है एक रग्‍बी प्‍लेयर मैथ्‍यू सेफर्ड के साथ जो स्‍पेन से ब्रिटेन एक कॉर्नवॉल लाइव के एक खास इवेंट में जाने की तैयारी में थे। डॉगी को न जाने क्‍या सूझा कि उसने उनके टूर की बैंड बजा दी।

ये क्‍या इनका वफादार डॉग बन गया इनका दुश्‍मन

टेबल पर रखा नहीं क‍ि बस डॉग ने लपका झट से

दरअसल, एक रेपोयूटेड न्‍यूज चैनल के मुताबिक मिस्‍टर शेफर्ड ने अपनी आगे की ट्रिप के लिए पासपोर्ट की वेलिडिटी चेक करने के लिए उसे एक टेबल पर छोड़कर किसी दूसरे काम में बिजी हो गए। बस यही भूल उनके लिए भारी पड़ गई। कुछ देर बाद उन्‍होंने पलट कर देखा तो उन्‍हें जमीन पर पेपर के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े दिखाई दिए। उन्‍हें यह देखकर समझ ही नहीं आया कि आखिर यह है क्‍या। लेकिन जब उनकी नजरें उनके वफादार डॉगी पर गईं तो देखा क‍ि उनका पासपोर्ट डॉगी ने अपने मुंह में दबा रखा था। जिसे देखकर उनके होश फाख्‍ता हो गए। उन्‍हें समझ नहीं आया कि अब आगे क्‍या होगा।

डॉग ने क‍िया परेशान तो अधिकारि‍यों ने दिया साथ

हालांकि अभी उनके पासपोर्ट बनने में तो टाइम लग सकता है लेकिन एक बात और अच्‍छी हुई। मिस्‍टर शेफर्ड ने बताया कि अथॉरिटी मुझे इन चीजों से निबटने में मदद कर रही है। क्‍योंकि एक विशेष शो में मैं अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहा था। इस बारे में उनका कहना है " मुझे आठ बार दौड़भाग करनी पड़ी थी तब जाकर मुझे मेरा पासपोर्ट मिला था। लेकिन मेरे मिसटर बूटस ने अपनी तेजतर्रार नजरों का क्‍या खूब इस्‍तेमाल किया है। मैं मानता हूं ये मेरी गलती है। पता नहीं क्‍या सूझी जो मैंने उसे टेबल पर छोड़ दिया"।

Comments
English summary
my dog ate my passport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X