क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! डरावने ट्यूमर, राक्षस समझ भाग जाते हैं लोग

शहादत का पूरा शरीर ट्यूमर से भर गया है। पूरे शरीर पर बुलबुले की तरह के ट्यूमर निकल गए हैं। अब वो देख तक नहीं पा रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 47 साल के शहादत हुसैन को जो भी देखता है भूत-भूत चिल्लाता हुआ वहां से भाग खड़ा होता है। शहादत ना तो घर से निकल पाता है और ना ही उसके घर कोई आता है। यहां तक की उसका खुद का बेटा भी उससे बात नहीं करता, उसकी तरफ नहीं देखता। इसकी वजह से शहादत की खतरनाक बीमारी। तीन बच्चों के पिता शहादत के पूरे शरीर पर ट्यूमर निकल आया है। उसका पूरा शरीर बुलबुले की तरह के सैकड़ों ट्यूमर से भर गया है। उसकी हालत ये है कि इन ट्यूमर की वजह से वो देख तक नहीं पा रहा। शरीर को कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा है, जहां ट्यूमर न हो।

Man who has hundreds of tumours across his body now faces going blind as well

बांग्लादेश के शहजादपुर इलाके में रहने वाले शहादत इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। मेडिकल साइंस में इसे न्यूरोफिब्रोमोटोसिस के नाम से जाना जाता है, जिसमें शरीर पर कई ट्यूमर निकल जाते हैं। ये ट्यूम नॉन-कैंसरस होते हैं। लेकिन पूरा शरीर ट्यूमर से भर जाता है। शरीर पर कई किलो को वजन बढ़ जाता है। चेहरे, सिर, हाथ-पैर , बदन हर जगह सिर्फ ट्यूमर ही ट्यूमर दिखाई पड़ता है। डेली मेल के मुताबिक शहादत खुद को शीशे में नहीं देखना चाहता। वो इस दर्द को झेलने के लिए मजबूर है। ट्यूमर की वजह से वो कपड़े भी नहीं पहन पाता। उसे देशकर लोग डर जाते हैं। बच्चे उसे राक्षस कहते हैं।

दर्द की वजह से वो सो नहीं पाता, लेकिन पैसों की वजह से वो अपना इलाज नहीं करवा सकता। मजदूरी करके पेट पालने वाले शहादत को अपने इस बीमारी की वजह से वो काम भी छोड़ना पड़ा। ऐसे में किसी तरह के घर चल रहा है। आस-पड़ोस के लोग मदद कर देते हैं तो उसके घर में खाना बन पाता है। शहादत की पत्नी के मुताबिक जब वो 13 साल का था तब पहली बार उसके माथे पर एक फोड़ा सा उगा, लेकिन धीरे-धीरे उसके पूरे शरीर पर बुबबुले की तरह के ट्यूमर उगने लगे। स्थानीय डॉक्टर उसका इलाज नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वहीं के एक डॉक्टर की मदद से अब उसे जांच के लिए ढ़ाका के नेशनल इस्ट्रीटूट ऑफ न्यूरो साइंस में भेजा जा रहा है, जहां उसकी जांच होगी। शहादत की पत्नी को उम्मीद है कि उसका पति वहां ठीक हो जाएगा। वो कहती है कि वो चाहती है कि उसका पति जल्द ठीक हो जाए। वो अपनी बाकी की जिंदगी विधवा की तरह नहीं गुजारना चाहती है।

पढ़ें-कर रहा था पत्नी और बेटी की हत्या की प्लानिंग, अपनी गलती से पहुंचा जेल

Comments
English summary
A father suffering from a genetic condition has hundreds of bubble-like tumours covering his entire body.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X