क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसा त्योहार जिसमें कब्र खोद कर निकालते हैं लाशें, और फिर...

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

[अजब गजब] दीवाली के ठीक बाद एक दूसरे पर पत्थर फेंकने वाले त्योहार के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन एक त्योहार ऐसा भी है, जिसमें हर साल कब्र खोद कर लाशें निकाली जाती हैं और फिर लाशों को सजाया जाता है। अच्छे-अच्छे कपड़े पहनाये जाते हैं और मेक-अप भी।

त्योहार का नाम है मा'नेने फेस्ट‍िवल। यह इंडोनेशिया में मनाया जाता है। इसे टोराजन जनजाति के लोग ही मनाते हैं। इस मौके पर परिवार अपने मृत प्रियजनों की कब्र को खोदते हैं और फिर लाशों को नहलाते हैं, नये कपड़े पहनाते हैं और अच्छी तरह सजाते हैं।

पढ़ें- अघोरी के लिये क्यों जरूरी है लाश पर पूजा, मांस, मैथुन और मदिरा?

उसके बाद लाश को सामने रख कर नाच-गाना होता है। और तो और इस पर्व पर अच्छे-अच्छे पकवान भी बनते हैं, जिन्हें उन लाशों के सामने रखने के बाद प्रसाद के रूप में खाया जाता है। अब स्लाइडर में देखें इस अजब-गजब त्योहार की कुछ तस्वीरें। ये तस्वीरें यू-ट्यूब से ली गई हैं। साथ में इससे जुड़ी अजब-गजब बातें भी।

टाना टोराजा के पहाड़ों पर

टाना टोराजा के पहाड़ों पर

यह त्योहार टाना टोराजा के पहाड़ों पर टोराजन जनजाति मनाती है।

मृतक की आत्मा को खुशी

मृतक की आत्मा को खुशी

कहा जाता है कि ऐसा करने से मृतक की आत्मा को खुशी मिलती है, कि उसका परिवार मरने के बाद भी केयर करता है।

100 सालों से मनाया जा रहा है

100 सालों से मनाया जा रहा है

यह त्योहार 100 से अध‍िक वर्ष पहले से मनाया जा रहा है। हर साल शव निकाले जाते हैं।

बरुप्पु से हुई थी शुरुआत

बरुप्पु से हुई थी शुरुआत

कहा जाता है कि इस त्योहार की शुरुआत बरुप्पु गांव से हुई थी, जब लाश का आशीर्वाद लेने के लिये ऐसा किया गया।

लाश के साथ नाचते हैं लोग

लाश के साथ नाचते हैं लोग

लाश को सजाने के बाद उसे साथ में लेकर लोग इस पर्व पर नाचते भी हैं।

खुद पहनते हैं लाश को पहनाये कपड़े

खुद पहनते हैं लाश को पहनाये कपड़े

त्योहार की प्रथा पूरी होने के बाद लोग वही कपड़े खुद पहनते हैं, जो लाश को पहनाये थे।

लाश के कपड़े, हार-श्रृंगार हैं आशीर्वाद

लाश के कपड़े, हार-श्रृंगार हैं आशीर्वाद

लोग मानते हैं कि अपनों की लाश को पहनाये गये कपड़े, हार-श्रृंगार आदि आशीर्वाद हैं।

Comments
English summary
Read a brief introduction of Indonesian festival of Cleaning Corpses celebrated by Torajan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X