क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर आप भी लिक्विड सोप से हाथ धोते हैं तो सतर्क हो जाएं!

हैंड जेल्स आप ख़ुद को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या यही पूरा सच है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
हैंड जेल्स
BBC
हैंड जेल्स

जिन जीवाणु रोधी हैंड जेल्स का इस्तेमाल आप हर दिन करते हैं, क्या उसका कोई मतलब है? अगर आप ट्रेन, जिम, ऑफिस या रिजॉर्ट में रोगाणुओं को लेकर चिंतित रहते हैं और हैंड जेल से मात देना चाहते हैं तो फिर से सोचिए.

हैंड जेल आपको दिमाग़ी संतुष्टि देता है, लेकिन उतना प्रभावी नहीं होता. कई बार तो यह उल्टा ही असर डालता है. आप जितना इस हैंड जेल के बारे में जानते हैं, क्या उतना ही सच है?

सावधान! चुंबन ले रहे हैं या जीवाणु

हैंड जेल्स की लोकप्रियता हर देश में है. ब्रिटेन में एक तिहाई लोग एक महीने में एक बार ज़रूर इसे ख़रीदते हैं. हैंड जेल्स में 60 फ़ीसदी एल्कोहल होता है. अगर इसका इस्तेमाल आप ज़्यादा मात्रा में करते हैं, तो तत्काल रोगाणु नष्ट हो सकते हैं, लेकिन इसका वास्तविक प्रभाव कुछ और है.

हैंड जेल्स
BBC
हैंड जेल्स

हैंड जेल्स की सफलता इस पर निर्भर करती है कि आपके हाथों में मिट्टी की मौजूदगी कितनी है. कुछ रोगाणु जैसे- न्यूरोवायरस और सी. डिफिसाइल पर हैंड जेल्स बहुत प्रभावी नहीं होते हैं. सच यह है कि पानी और साबुन से हाथ धोना ज़्यादा असरदायक होता है.

हैंड जेल्स
BBC
हैंड जेल्स

क्या हैंड जेल्स हानिकारक है?

कई स्टडी के मुताबिक हैंड जेल्स आपकी सेहत के लिए ख़तरनाक हो सकता है.

इसमें ट्राइकोल्सन होता है और इससे हॉर्मोन में गड़बड़ी पैदा होती है. यहां तक कि यह जीवाणु प्रतिरोधी क्षमता को कम करता है. ट्राइकोल्सन के कारण पेट और अंतड़ी में समस्या होती है. बच्चों को इसे लेकर सतर्क रखना चाहिए क्योंकि उल्टी की आशंका बनी रहती है.

यह मूल स्टोरी बीबीसी थ्री के वीडियो से बनी है. देखने के लिए यहां क्लिक करें.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
If you also wash hands with liquid soup then be cautious!
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X