क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मरते हुए पिता को बचाने के लिए बेटी ने पिता को पिलाया 'ब्रेस्ट मिल्क'

बेटी ने अपना ब्रेस्ट मिल्क पिलाकर बचाई अपने पिता की जिंदगी। आज बिल्कुल स्वस्थ है कैंसर पीड़ित पिता।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है। बच्चों के लिए ये दूध रोगों से बचाने का सबसे ताकतवर जरिया होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां के दूध से कैंसर जैसे भयानक रोगों का इलाज भी होता है। ब्रेस्ट मिल्क कैंसर जैसे रोग के इलाज के लिए उपयोगी है। एक बेटी ने इसी बात को साबित किया और अपना ब्रेस्ट मिल्क पिलाकर अपने पिता की जिंदगी बचा ली।

 ‘ब्रेस्ट मिल्क' पिलाकर बेटी ने बचाई जिंदगी

‘ब्रेस्ट मिल्क' पिलाकर बेटी ने बचाई जिंदगी

30 साल की जिल ने, जिसके 64 साल के पिता फ्रेड व्हाइट लॉ बॉवल कैंसर से पीड़ित थे। 2015 में उन्हें कैंसर से पीड़ित बताया गया। जब जिल को इस बात का पता चला तो वो पिता को खोने के डर से काफी भयभीत हो गई।

 रिसर्च का चला पता

रिसर्च का चला पता


जिल पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार थी, जब उसे इस रिसर्च के बारे में पता चला् तो उसने पिता के लिए ये कदम उटाने की ठान ली। जिल ने ब्रेस्ट मिल्क की रिसर्च के बारे में पूरा पढ़ा। उसने इस बारे में अपने पूरे परिवार को इस बारे में बताया तो परिवार वालों ने उसका मजाक उड़ाया।

 पिता को मनाना बड़ा कठिन काम

पिता को मनाना बड़ा कठिन काम


जिल ने रिसर्च के बारे में अपने पिता को भी बताया, लेकिन उसे डर था कि उसके पिता इस बात के लिए राजी नहीं होंगे और वो ब्रेस्ट मिल्क नहीं पीएंगे। जिल ने किसी तरह से पिता को मनाने की कोशिश की कि वो ब्रेस्ट मिल्क पीने के लिए राजी हो जाएं।

 कैंसर की जंग जीती

कैंसर की जंग जीती


जिल के मनाने पर आखिरकार पिता मान गए और आज वो बिल्कुल ठीक है। जिल के पिता ने कैंसर की जंग जीत ली। आपको बता दें पिता के अलावा जिल के पति काइल अपनी एक्जिमा बीमारी के इलाज के लिए भी ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल करते हैं।

 ब्रेस्ट मिल्क में ट्यूमर को खत्म करने की शक्ति

ब्रेस्ट मिल्क में ट्यूमर को खत्म करने की शक्ति


स्वीडन के एक प्रोफ़सर कैथरीन स्वानबोर्ग ने दावा किया है कि ब्रेस्ट मिल्क से कैंसर का इलाज संभव है। रिसर्च के मुताबिक ब्रेस्ट मिल्क में हमलेट नाम का पदार्थ पाया जाता है, जो ट्यूमर सेल्स को नष्ट करने में मददगार होता है। ट्यूमर नष्ट करने में मददगार से पदार्थ कैंसर जैसे रोगों के इलाज में मददगार साबित होता है।

{promotion-urls}

Comments
English summary
A mum-of-two believes she gave her terminally ill father an extra year of life by feeding him her breast milk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X