क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 साल के बेटे ने दिखाई बहादुरी और ऐसे दी पापा को हिम्‍मत, देखिए वीडियो, क्‍या हुआ आगे

Google Oneindia News

अभी तक आसमान के बीच से उड़ने का अनुभव तो आपको कई बार मिला होगा। लेकिन इस रास्‍ते पर पैदल चलकर जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। अब आप सोचेंगे कि ऐसा रास्‍ता कहां है जो आपको आसमान की तरफ पैदल ले जाए। चाइना में एक ऐसा ही " स्‍काई वॉक" है जो आपको ऐसा ही अनुभव कराएगा। रोचक बात यह है कि यह रास्‍ता ग्‍लास का बना हुआ है। अब ऐसे रास्‍ते पर चलना हर किसी की हिम्‍मत की बात नहीं है। जब इस रास्‍ते पर एक पापा और बेटे को जाने का मौ‍का मिला तो उनका तीन साल का बेटा तो खूब हिम्‍मती निकला लेकिन पापा का रवैया कई लोगों की हंसी की वजह बन गया।

तीन साल का बच्‍चा बना पापा के लि‍ए बहादुरी की मि‍साल

दरअसल, इस फनी इंसीडेंट का वीडियो चाइना फेसबुक पेज से वायरल हुआ है। दरअसल, चाइना में वॉनशेन नेशनल पार्क से इस वीडियो का रिकॉर्ड किया गया है। इस नेशनल फॉरेस्‍ट में 330 फीट ऊंचे पहाड़ पर 213 फीट का कांच का एक ब्रिज है। इस ब्रिज पर हर रोज कई टूरिस्‍ट चहलकदमी करने के लिए आते हैं। इन्‍हीं टूरिस्‍ट़स में से एक पापा-बेटे की जोड़ी भी थी। वीडियो में दिखाया गया है कि इतनी ऊंची हाइट के ब्रिज पर चलने के ख्‍याल को लेकर बच्‍चे के पापा इस कदर घबरा गए कि वह चलते-चलते जहां के तहां बैठ गए। ब्रिज की दीवार को वह इस तरह से पकड़ कर बैठे की। उनके पीछे आने वाले टूरिस्‍ट़स ने उनके इस अंदाज को खूब एंज्‍वॉय किया।

वो तो बैठ गए लेकिन उनके बच्‍चे को उन्‍हें खींचने में अच्‍छी खासी मशक्‍कत करनी पड़ गई। बच्‍चा पहले तो उन्‍हें उठाने की कोशिश कर रहा है। जब जनाब नहीं उठे तो उसने उन्‍हें खींचना शुरू कर दिया। बहुत हिम्‍मत जुटाकर वो बैठे-बैठे ही आगे चल दिए। लेकिन कैसे भी कर कुछ देर बाद पापा का डर दूर हुआ। इतनी ऊंचे रास्‍ते पर देखकर वह अपने बच्‍चे को लेकर घबरा गए थे। इस पर उनका कहना है कि "मुझे बच्‍चों से बहुत प्‍यार करता हूं। वे नहीं जानते कि उन्‍हें कब, कहां और कैसे रहना है। वो बस वो करते हैं जो उनका मन करता है।" इस बात से वह इतना घबरा गए कि दूसरों से कह बैठे कि इस भयानक जगह से आपको मुझे खींचना चाहिए था। नीचे देखिए इसका वीडियो।

Comments
English summary
brave three year old drags dad along glass skywalk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X