क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दीजिए इन 5 सवालों के जवाब और पाइए करोड़ों के इनाम

इन पांच सवालों के जवाब देकर आप बन सकते हैं करोड़पति। इन सवालों के जवाब और आइडिया देकर आप ये इनाम जीत सकते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो नए आइडिया, नए शोध और तो और कई बार सिर्फ रोमांच के लिए करोड़ों के ईनाम वाले प्रतियोगिता का आयोजन करते है। कई कंपनियां और अमीर लोग इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करते रहते है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और लोगों को लाखों-करोड़ों के ईनाम दिए जाते है। आज हम ऐसे ही 5 प्रतियोगिता के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसमें हिस्सा लेकर आप करोड़ों का ईनाम जीत सकते हैं या यू कहें कि करोड़पति बन सकते है।

 ये प्रतियोगिता आपको बनाएगा करोड़पति

ये प्रतियोगिता आपको बनाएगा करोड़पति

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। नए आइडिया,जागरुकता और शिक्षा के साथ-साथ रोमांच से जुड़े इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन पांच प्रतियोगिताओं में से 2 की डेडलाइन अप्रैल में खत्म हो रही है, जबकि बाकी के 3 की कोई डेडलाइन नहीं है।

आइडिया दीजिए और पाइए 11 करोड़ का इनाम

आइडिया दीजिए और पाइए 11 करोड़ का इनाम


गैर सरकारी संस्था एक्सप्राइज ने प्रतियोगिता आयोजित की है, जिसमें बेहतरीन आइडिया देने वाले शख्स को करीब 17.5 लाख डॉलर यानी 11 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में तकनीक की मदद से जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लोगों ने आइडिया मांगा गया है। इस कंपटीशन में हवा की मदद से शुद्ध पानी पानी पाने का तरीका मांगा गया है, लेकिन शर्त ये है कि आप ऐसी तरकीब दे जिसकी मदद से रोजाना करीब 2000 लीटर पानी साफ किया जा सके और इसकी लागत प्रति लीटर 1.5 रुपए से कम की हो। आप 28 अप्रैल तक इसके लिए अपना पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। विस्तृत जानकारी एक्सप्राइज की वेबसाइड के प्राइज सेक्शन में है।

 महिला सुरक्षा पर दीजिए आइडिया और पाएं 6 करोड़ का इनाम

महिला सुरक्षा पर दीजिए आइडिया और पाएं 6 करोड़ का इनाम


वुमन सेफ्टी एक्स प्राइज में जीतने वाले के लिए 6 करोड़ का इनाम रखा गया है। इस प्रतियोगिता में एसे आइडिया मांगे गए है, जिसमें तकनीक की मदद से महिला की सुरक्षा को और पुख्ता की जा सके। तकनीक ऐसी हो कि 90 सेकेंड के भीतर महिला के खतरे की चेतावनी सभी जरूरी अथॉरिटी तक अपने-आप चली जाए और इसका खर्च 2500 रुपए से ज्यादा का न हो।

 गणित के ये सवाल सुलझा कर जीते 6 करोड़ का इनाम

गणित के ये सवाल सुलझा कर जीते 6 करोड़ का इनाम


क्ले मैथमैटिक इंस्ट्रीट्यूट ने गणित के सवालों को हल करने के लिए 10 लाख डॉलर का इनाम रखा है। इंस्ट्रीट्यूट ने 7 सवाल रखे है और हर सवाल के लिए 10 लाख डॉलर का इनाम रखा गया हैौ। द रिचेस्ट के मुताबिक जो भी इन सवालों को सुलझाएगा उसे करीब 6 करोड़ का इनाम मिलेगा। सवालों की जानकारी क्ले मैथमैटिक्स इंस्ट्रीट्यूट की वेबसाइट पर है।

 भूतों को साबित करने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम

भूतों को साबित करने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम


ऑस्ट्रेलियन स्केप्टिक्स मैगजीन ने पैरानॉर्मल एबिलिटी को लेकर एक प्रतियोगिता रखी है, जिसमें टेलीपैथी, एक्सट्रा सेंसरी पावर प्रू करने वाले को मैगजीन 75 हजार डॉलर यानि करीब 50 लाख रुपए का ईनाम देगी। मैंगजीन के स्पेशल फीचर सेक्शन में इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

 सोना खोजिए इनाम पाएं

सोना खोजिए इनाम पाएं


लेखक और आर्ट डीलर फॉरेस्ट फेन ने एक अनोखी प्रतियोगिता रखी है जो सालों से चल रही है। साल 1988 में उन्होंने सोने और आभूषणों से भरा एक बक्सा कहीं छुपाया था और उसे ढ़ूढ़ने के लिए कुछ पहेलियां छोड़ दी थी। साल 2016 में फेन ने कहा कि इन पहलेलियों की मदद से उस बक्से तक पहुंचा जा सकता है, जिसमें 6 करोड़ के सोने है। ये प्रतियोगिता ्भी भी जारी है। जो उस बक्से को उन पहेलियों की मदद से ढ़ूढ़ेगा वो इनाम उसका होगा।

Comments
English summary
From New Idea To Math Problem These Challenges Can Make You Rich in Minutes.Here is the detail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X