क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यह क्‍या, ज्‍यादा खाने से निकल आई बंदर की टमी, जानिए अब क्‍या होगा इनका?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। यह जरूरी नहीं है क‍ि हर समय खाने पीने की आदत आपको हेल्‍दी ही रखे। कभी-कभी इससे लेने के देने भी पड़ जाते हैं। इसके शिकार सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी हो जाते हैं। ज्‍यादा खाना खाने से जानवरों की भी टमी निकल आती है। ऐसे में इंसान तो वर्कआउट और डाइटिंग कर सकता है लेकिन जब जानवरों की टमी निकल आए तो फ‍िर क्‍या होगा। बैंकॉक थाइलैंड के वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी में एक बंदर के साथ ऐसा ही कुछ है। दरअसल इसकी ओवरडाइट के चलते उसकी टमी निकल आई है। अब इन्‍हें खाने पर थोड़ी पाबंदी लगानी होगी। इन्‍हें सामान्‍य हेल्‍थ में लाने के लिए इन्‍हें अब डाइटिंग करनी पड़ेगी।

फोटो साभार: फेसबुक लिंंक

यह क्‍या, ज्‍यादा खाने से निकल आई जब बंदर की टमी

इन्‍हें अपने फैटी अंदाज के चलते फैटी अंकल कहा जाता है। अब उन्‍हें एक स्‍पेशल तरह के फैट कैंप में भेजा जाएगा। जहां जाकर यह महाशय अपना वजन कम करने वाले हैं। इन्‍हें स्ट्रिकट डाइट पर रखा जाएगा और रनिंग जैसी एक्‍सरसाइजेस भी कराई जाएंगी। यानि अब इन्‍हें अपना वजन घटाने के लिए अच्‍छी खासी मशक्‍कत करनी पड़ेगी। अपनी उम्र से छोटे और लोकल मंकी के बीच वह खूब पॉपुलर हैं। यह बड़ी इंटररेस्टिंग बात है कि ये सभी मिलकर इसे काफी टीज करते हैं। छोटे बंदरों के लिए तो यह खेलने का एक खिलौना बन गए हैं। क्‍योंकि इसके पास उन्‍हें खाने की चीजें देने के लिए काफी कुछ होता है।

ज्‍यादा खाने से निकल आई जब बंदर की टमी

इस वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी में जितने भी टूरिस्‍ट आते थे उन्‍हें यह बंदर अपनी टमी की वजह से ही खूब लुभाता था। जो कोई भी इसकी तरफ देखता तो उसे खाने के लिए कुछ न कुछ दे ही देता था। बंदर खाने का इतना क्रेजी की सब कुछ खा लेता था। तरबूज हो या भुटटा हो, अनानास हो या पपीता वो सब चीजों को देखकर उसे झटपट खाना शुरू कर देता था। बस उसका नतीजा यह हुआ कि यह बंदर अपने वेट से आठ से दस किलो ज्‍यादा मोटा हो गया।

ज्‍यादा खाने से निकल आई जब बंदर की टमी
English summary
a monkey is going on dieting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X