क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ना दिल-ना दर्द, ये हैं दुनिया में बिना दिल के पहले इंसान

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। कहते हैं कि दिल नहीं तो दर्द नहीं। हम आसपास की आपराधिक घटनाओं को देखते है तो अपराध करने वालों के लिए कहते हैं कि इस निर्दय के सीने में दिल नहीं... ये बात आपने भी कईयों बार कही होगी, लेकिन क्‍या आपको लगता है, बगैर दिल यानी हृदय के कोई इंसान जिंदा रह सकता है? आपका जवाब नहीं होगा, लेकिन आज आपको बताते हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जो बिना दिल के जिंदा है।

heart

बिना दिल से जिंदा है ये शख्स

साल 2011 में 55 साल के क्रेग लुइस की हालत मरने-मरने को थी। वह एमाइलॉयडॉसिस नामक एक बेहद दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था। हालत बेहद खराब थी। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। इस बीमारी की वजह से लुईस के शरीर के अंदरूनी अंगों में गाढ़ा प्रोटीन जमा हो गया था। उसके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। धीरे-धीरे इसका असर हृदय, लीवर, किडनी पर होने लगा था। लुईस की मरने की स्थिति हो गई थी, लेकिन तभी उसके जीवन को नई उम्मीद दी टेक्सास हार्ट संस्थान के दो डॉक्टरों ने।

नहीं धड़कता सीने में दिल

टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट के दो डॉक्टरों डॉ. बिली कॉन और डॉ. बड फ्रेजियर ने उनकी बीमारी का समाधान खोज निकाला। डॉक्टरों ने लुईस का दिल निकालकर उसकी जगह एक कृत्रिम उपकरण कंटीन्यूअस फ्लो लगा दिया। ये उपकरण बिना धड़कन के लगातार रक्त का संचालन करता रहा। डॉक्टरों ने इस उपकरण को हाथ से बनाया।इस यंत्र को फिट करने से पहले डॉक्टरों ने लुईस का हृदय निकाल लिया था। उसके सीने में कृत्रिम दिल था, लेकिन लुईस बिना हृदय के जिंदा है। वह बोल पाता है और रोज डॉक्टरों से बात करता है। वो सारे काम करता है, लेकिन उसके सीने में दिल नहीं धड़कता। दोनों डॉक्टरों ने इस उपकरण का ईजाद कर लिया था। उन्होंने करीब 50 बछड़ों पर इसका परीक्षण भी किया। लेकिन लुईस पहला इंसान है जिसमें इस यंत्र का सफल प्रत्यारोपण हुआ।

Comments
English summary
This a story of two visionary doctors from the Texas Heart Institute, who proved that life is possible without a pulse or a heartbeat. Craig Lewiswas the first man to have a ‘continuous flow’ pump to replace his entire heart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X