क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होमवर्क नहीं किया इसलिए पिता ने 10 साल के बेटे को चढ़ा दिया सूली पर

बच्चे ने होमवर्क नहीं की तो क्रूर पिता ने उ से सूली पर चढ़ा दिया। चीन में पिता ने अपने बेटे को दी खौफनाक सजा तो लोगों की जमकर आलोचना।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में होशियार हो। कई बार इसके लिए माता-पिता बच्चों को सजा भी देते है, ताकि उनका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में गलती न करें, लेकिन एक पिता ने तो हद ही कर दी। बेटे ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया इसलिए पिता ने उसे सूली पर चढ़ा दिया। जी हां मामला चीन का है, जहां चीन के योंगचुन जिले में एक पिता ने होमवर्क न करने पर 10 साल के बच्चे कोदिल दहला देने वाली सजा दे दी। पिता ने अपने बेटे को कैरट पर खड़ा कर सूली पर चढ़ा दिया। लकड़ी के बने क्रॉस पर पिता ने बच्चे को टांग दिया।

 10 year's old boy hung by his own father after failing to do his homework

पिता की इस क्रूरता को देखकर पड़ोसियों ने बच्चे की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वो तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। बच्चे की सजा की इस तस्वीर को वायरल होता देख पिता को अपनी गलती का अहसास हुआ और वो सकते में आ गया। अपनी गलती को महज एक मजाक बताते हुए पिता ने कहा कि वो सिर्फ उसे डराने के लिए था। पिता ने इसके लिए पड़ोसियों को दोषी ठहराया और कहा कि उन्होंने बिना पूरी बात जाने ही फोटो सोशल मीडिया पर डालकर उसे फंसाने की कोशिश की।

पिता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनका 10 साल का बेटा कभी भी स्कूल का होमवर्क नहीं करता था। स्कूल की टीचर उसकी इस आदत से परेशान हो गई थी। बच्चे की होमवर्क पूरा नहीं करने की आदत से परेशान होकर एक टीचर ने उसके पापा से शिकायत की थी। जिसके बाद बच्चे ने बच्चे क सबक सिखाने के लिए उसे सजा दी। उनसे सोचा कि अगर बच्चे को सबके सामने शर्मिंदा किया जाए तो शायद वो अपनी आदत सुधार ले और होमवर्क करने लग जाए। इसलिए उसे ऐसे क्रॉस पर बांध दिया गया। लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ दिया है।

Comments
English summary
Boy, 10 in China CRUCIFIED' by his own dad outside shop after failing to do his school homework.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X