बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खून का रिश्ता भूल दरोगा ने बेटे को कराया गिरफ्तार, अवैध शराब का करता था कारोबार

अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में जब दरोगा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बेटे के किए जा रहे शराब के अवैध कारोबार की जैसे ही उन्हें खबर लगी उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। बिहार पुलिस अपने कामों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है। आए दिन ये सुनने को मिलता है कि पुलिस की लापरवाही के कारण घटना घटी तो पुलिस वाले ने पैसे की लालच में आरोपी को छोड़ दिया। इन सभी बातों से सिर्फ बिहार पुलिस बदनाम ही नहीं होती बल्कि उनकी वर्दी भी कलंकित हो जाती है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार पुलिस का वो चेहरा जिसने अपने खून के रिश्ते को भुला कर बेटे के हाथों में हथकड़ी लगवा दी क्योंकि वो शराब का अवैध कारोबार करता था। पहले एक दो बार दरोगा ने उसे समझाया लेकिन अपने पापा की बात उसे समझ में नहीं आई जिसके बाद दरोगा ने अपनी वर्दी का फर्ज निभाते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और उसे रंगेहाथ शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार करवाते हुए जेल भेजवा दिया। मामला बिहार के दरभंगा जिले का है।

<strong>Read more: हाथ ने छोड़ा साथ तो बेटी ने पैर से लिखना किया शुरू, दे रही मैट्रिक की परीक्षा</strong>Read more: हाथ ने छोड़ा साथ तो बेटी ने पैर से लिखना किया शुरू, दे रही मैट्रिक की परीक्षा

खून का रिश्ता भूल दरोगा ने बेटे को कराया गिरफ्तार, अवैध शराब का करता था कारोबार

जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबारी मोहल्ले के रहने वाले एक छात्र इंद्रजीत को पुलिस ने 25 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पिता भी एक दरोगा हैं। शख्स ने होली में कमाई करने के लिए शराब का अवैध कारोबार शुरू किया था। आरोपी के पिता को जब इस बात की जानकारी हुई तो पहले उन्होंने अपने बेटे को समझाया लेकिन जब वो नहीं समझा तो पुलिस को सूचना देते हुए उसे गिरफ्तार करवा दिया।

वहीं अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में जब दरोगा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बेटे के किए जा रहे शराब के अवैध कारोबार की जैसे ही उन्हें खबर लगी उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरोगा के द्वारा जैसे ही इस बात की जानकारी दी गई, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि दरोगा ने वर्दी का फर्ज निभाया और पुलिस का सहयोग कर अपने बेटे को अवैध कारोबार में लिप्त होने के चलते गिरफ्तार करवाया। ये वाकई प्रशंसा वाली बात है।

<strong>Read more: पिता ने पैसों के लिये नाबालिग बेटी की कई बार रचाई शादी</strong>Read more: पिता ने पैसों के लिये नाबालिग बेटी की कई बार रचाई शादी

Comments
English summary
Police arrest his son for Illegal liquor smuggling in Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X