बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छात्रवृति में करोड़ों की हेराफेरी करने वाले बिहार कैडर के IAS निलंबित

निगरानी विभाग को छात्रों से ये शिकायत मिली थी कि संस्थान ने नामांकन से पहले ही कल्याण विभाग को छात्रों की सूची मार्क्स के साथ भेज दी थी।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

पटना। आखिरकार छात्रवृत्ति घोटाले में नामित हुए बिहार कैडर के वरिष्ठ आइएएस एस.एम राजू को निलंबित कर दिया गया। जाँच में पर्याप्त सुबूत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने सरकार को उनसे पूछताछ करने की अनुमाति मांगी थी। मुख्यमंत्री ने मौजूद तथ्यों को देखते हुए निलंबन पर मुहर लगा दी है। विदित हो की छात्रवृत्ति घोटाले में आईएएस अधिकारी एसएम राजू से निगरानी ब्यूरो पूछताछ करेगा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने तीन राज्यों के उन तकनीकी संस्थानों और कॉलेजों से करोड़ों के घोटाले से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

छात्रवृति में करोड़ों की हेराफेरी करने वाले बिहार कैडर के IAS निलंबित

दलित छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने में यह घोटाला हुआ है। कई संस्थान ऐसे पाए गए हैं, जो केवल कागजों पर ही चल रहे हैं। इस छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन सचिव एसएम राजू समेत कुल 16 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।विदित हो की निगरानी विभाग ने राजू के अलावा कल्याण विभाग के तत्कालीन विशेष सचिव सुरेश पासवान, सहायक निदेशक इंद्रजीत मुखर्जी, गोन्ना इंस्टीच्यूट के निदेशक, सचिव और अन्य पर आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 477(ए), 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
निगरानी विभाग ने छात्रवृति घोटाला में करोड़ों रुपये की राशि का बंदरबांट आईएएस अधिकारी एस.एम राजू की मिलीभगत से की गई है। बिहार के कई जिलों में डीएम और आयुक्त तक के पद को राजू संभाल चुके हैं। उन पर आंध्र प्रदेश के कॉलेज के 25 छात्रों को नियमों को ताक पर रखकर छात्रवृति दिलाने का आरोप है। आईएएस अधिकारी एस.एम राजू को आरोपी बनाते हुए निगरानी थाने में उन पर मामला दर्ज किया था।निगरानी विभाग ने जांच में पाया कि राजू जब कल्याण विभाग के सचिव पद पर तैनात थे, तो अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की थी। उसका बंदरबांट किया था।
इस मामले में निगरानी विभाग ने दर्जनभर लोगों पर केस दर्ज किया है। यह मामला वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति/जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति में बंदरबांट का है। निगरानी विभाग ने इस मामले की जांच इसी साल मार्च महीने में शुरु की थी। जांचोपरांत निगरानी विभाग ने पाया कि छात्रवृति के वितरण में जमकर हेराफेरी की गई है। निगरानी विभाग ने जांच के दौरान पाया कि 15 वैसे छात्रों को छात्रवृति का भुगतान तत्कालीन कल्याण विभाग के सचिव की मिली भगत से किया गया, जो संस्थान छोड़कर पढ़ाई पूरी किए बिना चले गए। पांच वैसे छात्रों को भी छात्रवृति का भुगतान किया गया जो संस्थान से पढ़ाई पूरी कर चले गए।
निगरानी विभाग के पास इन सभी 20 छात्रों के नाम और पता उपल्ब्ध है। निगरानी विभाग को छात्रों से ये शिकायत मिली थी कि संस्थान ने नामांकन से पहले ही कल्याण विभाग को छात्रों की सूची मार्क्स के साथ भेज दी थी कई छात्रों के परीक्षा का मार्क्स संस्थान ने नामांकन के पहले ही जारी कर दिया था। गोन्ना इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड साइंस, विशाखापत्तनम आंध्रप्रदेश ने 25 छात्रों के परीक्षा का मार्क्स संलग्न कर कल्याण विभाग को भेजा था, लेकिन इनमें छह छात्रों ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत कि उन्होंने संस्थान में कोई परीक्षा ही नहीं दी थी। ये भी पढ़ें: बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने आखिर क्यों उठाई सिस्टम के खिलाफ आवाज, ये है बड़ी वजह

Comments
English summary
IAS officer suspended in bihar in scholarship scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X