बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हैरतअंगेज: दहेज से इंकार पर, दुबई से फोन कर पत्नी से कहा 'तलाक तलाक तलाक'

Google Oneindia News

महिलाओं के साथ पति की ज्यादतियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बिहार में फोन पर तलाक देने का एक मामला सामने आया है। जिसके तहत नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली एक महिला शादी के बाद पति के साथ सप्ताह भर भी नहीं पाई। पति ने दुबई से फोन कर उसे तलाक दे दिया। ससुराल वालों ने कहा कि मायके से दो लाख रुपये और सोना लेकर आओगी तभी घर में घुसने देंगे। पीडि़त महिला ने न्याय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पुलिस के अनुसार, बिहारशरीफ के इमादपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद मोहिउद्दीन की पुत्री नगमा का निकाह बीते साल 20 अक्टूबर को शहर के ही सकुनत मुहल्ला निवासी मोहम्मद शादाब के साथ हुआ था। निकाह के दो-तीन दिन बाद ही शादाब दुबई चला गया था और नगमा अपने मायके में रह रही थी। निकाह के बाद से ही दुबई में रहने के बावजूद शादाब और नगमा के बीच फोन पर बातें होती थीं और दोनों अपने रिश्ते से खुश भी थे।

पुलिस ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर को शादाब ने नगमा से फोन कर कहा कि उसकी अम्मा हज कर लौटी हैं और वह जाकर उनसे मिल ले। शादाब के कहने पर नगमा अपने ससुराल पहुंची, लेकिन शादाब की मां उसे देखते ही भड़क उठीं। यही नहीं, ससुराल वालों ने कहा कि मायके से दो लाख रुपये और सोना लेकर आओगी तभी घर में घुसने देंगे। इस घटना के बाद बीते 23 अक्टूबर को शादाब ने दुबई से नगमा को फोन किया और फोन पर ही उसे तलाक दे दिया।

नगमा ने नालंदा जिले के महिला थाना को घटना के बारे में सूचित किया। महिला थाना के अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर रविवार को महिला थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को भी दी गई है।

Comments
English summary
Divorce on phone given by a man in Bihar, the incident took place in Bihar where a man from Dubai said Talak Talak Talak and wife was given divorced.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X