भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डरावनी हैं व्यापमं घोटाले से जुड़ी मौतें: उमा भारती

By Ians Hindi
Google Oneindia News

भोपाल। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में हुई मौतों की संख्या से वह भयभीत हैं।जल संसाधन मंत्री उमा ने एक अंग्रेजी दैनिक से कहा, "मध्य प्रदेश में हुई मौतों के कारण भय का माहौल है। मैं खुद से जुड़े लोगों के जीवन को लेकर भयभीत हूं। मैं एक मंत्री हूं, इसके बावजूद मैं भयभीत हूं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपने डर को बताऊंगी।"

Uma Bharti

उमा ने यह भी कहा कि उन्होंने सबसे पहले इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाए जाने की बात कही थी।

उमा ने कहा, "एक आरोपी के बयान के अनुसार प्राथमिकी में मेरा भी नाम दिया गया था। यह अनुचित है। मेरा नाम इस मामले में घसीटे जाने से मैं चकित थी। मैंने सबसे पहले इसकी जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा था।"

व्यापमं घोटाले में एक आरोपी लीलाधर पचौरी के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास के सर्वेट्स क्वार्टर में ठहरने के बाद से उमा भारती को इस मामले में आरोपी बनाया गया।

उमा भारती ने हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज का समर्थन भी किया है। शिवराज पर विपक्षी पार्टियां पद छोड़ने के लिए दबाव बना रही हैं।

उमा ने कहा, "मैं शिवराज के साथ हूं। वह बेहद संवेदनशील इंसान हैं और मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं। वह निश्चित तौर पर इन मौतों को लेकर काफी परेशान होंगे।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Central minister Uma Bharti has given a statement on Vyapam Scam and condemned the deaths.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X