भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाषाई कला सिखाने के शिविर में खुद ही विवादित भाषण दे बैठे भागवत

Google Oneindia News

RSS-mohan-bhagwat
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रहे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के चिंतन शिविर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहनभागवत ने कहा है कि नेहरूवादी और वामपंथी इतिहासकार देश के इतिहास के लिए नुकसानदायक हैं। यह विवादित टिप्पणी तब आई है जब राजनीतिक गलियारों में विवादित बयानबाजी और टिप्पणियों की बाढ़ सी आई हुई है। आरएसएस की ओर से आयोजित इस चिंतन शिविर में आरएसएस औऱ भाजपा के नेताओं को भाषण कला सिखाई जा रही है।

हिंदूराष्ट्र की अवधारणा पर हो रहा है यह चिंतन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे संघ के अखिल भारतीय चिंतन शिविर में हिस्सा लेने आए भागवत ने शुक्रवार को 'हिंदू राष्ट्र की अवधारणा' विषय पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि नेहरूवादी और वामपंथी इतिहासकारों ने इस देश के इतिहास व समाजशास्त्र को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इन्हीं लोगों ने समाज तक सही सूचनाएं नहीं पहुंचने दी। यहां तक कि संघ से संबंधित 109 फाइलों का कोई पता नहीं है। उन्हें आशंका है कि या तो इन फाइलों को नष्ट कर दिया गया है या गायब।

हिंदूराष्ट्र की अवधारणा वर्षों पुरानी है

भागवत ने कहा कि यह अवधारणा 1947 से नहीं शुरू हुई, बल्कि सदियों पुरानी है, जिसे ऋषियों-मुनियों और सुधारकों ने जीवित रखा तथा मजबूती प्रदान की। भागवत ने पश्चिम की 'नेशन' की अवधारणा की चर्चा करते हुए कहा कि वहां यह अवधारणा राज्य, आर्थिक, धार्मिक, जनजातियों और इसी तरह के मसलों से निकलकर आती है, वहीं भारत में राष्ट्र की अवधारणा हमारी सांस्कृतिक पहचान से बनी है। यह आपस में लोगों को जोड़ती है, न कि दूर करती है।

भागवत ने आगे कहा कि संघ के संस्थापक डा. हेगडेवार ने लोगों के बीच मौलिक दर्शन पहुंचाया। उन्होंने कुछ नया नहीं किया था, बल्कि ऋषि परंपरा को जीवित रखा है। यही काम विवेकानंद व अरविंदो और बुद्ध से लेकर कबीर तथा शंकरदेव ने किया है।

संघ का चार दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन शिविर भोपाल के ठेंगडी भवन में चल रहा है, इसमें संघ के बड़े पदाधिकारियों से लेकर प्रचारक हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर में समान नागरिकता, धारा 370 और राममंदिर जैसे मसलों पर चर्चा की संभावना है।

इनपुटः इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Nehruvian and leftist are harmful for Indian History, says Mohan Bhagwat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X