भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

180 किलो वजन वाले दौलत राम जोगावत फिर वापस लौटे ड्यूटी पर, वजन घटाने पर कर रहे हैं मेहनत

मध्‍य प्रदेश पुलिस में इंस्‍पेक्‍टर दौलत राम जोगावत अपने वजन को लेकर चर्चा में आए थे। पर अब अपना वजन कम करके वो वापस मध्‍य प्रदेश पुलिस को ज्‍वाइन कर चुके हैं।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश पुलिस में इंस्‍पेक्‍टर दौलत राम जोगावत अपने वजन को लेकर चर्चा में आए थे। पर अब अपना वजन कम करके वो वापस मध्‍य प्रदेश पुलिस को ज्‍वाइन कर चुके हैं।

180 किलो वजन वाले दौलत राम जोगावत फिर वापस लौटे ड्यूटी पर, वजन घटाने पर कर रहे हैं मेहनत

15 किलो वजन किया कम

15 किलो वजन किया कम

तीन दिन पहले ही उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश पुलिस को ज्‍वाइन किया है और अभी तक 15 किलो वजन कम कर चुके हैं। दौलत राम जोगवत ने बताया कि अभी मैं बहुत फिट महसूस कर रहा हूं। डॉक्‍टर ने मुझे रोज एक घंटे तक टहलने की सलाह दी है। अब मेरा स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा है और मैंने वजन कम करना शुरु कर दिया है। आपको बताते चले कि कि सर्जरी से पहले दौलत राम जोगावत का वजन 180 किलो था और शोभा डे के एक ट्वीट के बाद वो अचानक चर्चा में आएं थे। दौलत राम जोगावत ने कहा कि अब मैं बहुत हल्‍का महसूस कर रहा हूं। आगे आने वाले समय में और ज्‍यादा वजन कर कर लूंगा।

12 महीनों के भीतर 80 किलो वजन कम कर लेंगे

12 महीनों के भीतर 80 किलो वजन कम कर लेंगे

आपको बताते चले कि मध्‍य प्रदेश पुलिस में इंस्‍पेक्‍टर दौलत राम जोगावत को लेकर लेखिका शोभा डे के ट्वीट पर जहां उन्‍हें शर्मिदंगी झेलने पड़ी थी तो वहीं दूसरी तरफ इस ट्वीट से चर्चा में आए दौलत राम को अब इलाज भी मिलना शुरु हो गया था। बाद में दौलत राम जोगावत की मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में बैरियेट्रिक सर्जरी की गई। डॉक्‍टरों का मानना है कि 180 किलो के दौलत राम जोगावत अगले 12 महीनों के भीतर 80 किलो वजन कम कर लेंगे।

डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अनिंद्रा, लंफडिमा जैसी बीमारियां खत्‍म हो जाएंगी

डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अनिंद्रा, लंफडिमा जैसी बीमारियां खत्‍म हो जाएंगी

बैरियेट्रिक सर्जन डॉ. मुफ्फजल लकड़वाला ने बताया था कि अगले एक साल में दौलत राम जोगावत अपना 80 किलो वजन कम कर लेंगे। इसके साथ ही उनकी नियंत्रण में न आने वाली डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अनिंद्रा, लंफडिमा जैसी बीमारियां खत्‍म हो जाएंगी। उन्‍होंने बताया कि सर्जिकल स्‍टेपलिंग के जरिए पुलिस इंस्‍पेक्‍टर के पेट के आकार को भी कम किया गया। इस सर्जरी को करने में करीब 2.30 घंटें का समय लगा। डॉक्‍टर ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में दौलत राम को डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा। दौलत राम जोगावत को इलाज के लिए रविवार को नीमच से मुंबई लाया गया था। नीमच में सबसे ज्‍यादा अफीम की खेती होती है। यह पूरी तरह से वैध है।

पिछले 37 सालों से बतौर पुलिसकर्मी काम कर रहे

पिछले 37 सालों से बतौर पुलिसकर्मी काम कर रहे

दौलत राम जोगवत पिछले 37 सालों से बतौर पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं। उनका रिटायरमेंट वर्ष 2019 में होना है। नारकोटिक्‍स के क्षेत्र में दौलत राम अपनी जांच के लिए जाने जाते हैं। अधिक वजन का होना दौलत राम जोगावत के लिए पिछले दो दशक से मुसीबत बनी हुई थी। इससे पहले अपने एक इंटरव्‍यू में दौलत राम ने बताया था कि बचपन से मैं ऐसा नहीं था। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 1993 में गाल ब्‍लाडर निकालने के लिए बाद से मेरा यह मोटापा बढ़ा था। दौलत राम जोगावत अभी तक 200 से ज्‍यादा ईनाम जीत चुके हैं ओर पांच बार उनका प्रमोशन हो चुका है। शोभा डे के ट्वीट के चलते जिंदगी बदलने से दौलत राम जोगावत का परिवार खुश है। इस सर्जरी के बाद दौलत राम का बेटा खुश है कि उनके पिता की सर्जरी हो रही है और वो जल्‍द ठीक हो जाएंगे।

Comments
English summary
MP cop fat-shamed by Shobhaa De sheds 15kg in a month, resumes duty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X