बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेंगलुरु में कविता सेठ के साथ सूफी संगीत संध्या

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। अगर आप सूफी संगीत सुनने का शौक रखते हैं या फिर मशहूर सूफी गायिका कविता सेठ के गीतों पर झूमना चाहते हैं, तो 11 जुलाई, शनिवार को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में चौडइया मैमोरियल हॉल में होने वाली संगीत संध्या आपका इंतजार कर रही है। संगीत संध्या का नाम है "स्पिरिट ऑफ सेक्रीफाइस"। इसका आयोजन भूकंप पीड़‍ित नेपाल के लिये पैसा इकठ्ठा करने के लिये किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का आयोजन कैलियोप इवेंट्स, परिक्रमा फाउंडेशन और दि एएनआई फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। वनइंडिया इस कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा है।

कौन हैं कविता सेठ

हिन्दी फिल्म वेक अप सिड का गीत गूंजा सा कोई इक तारा... फिल्म कॉकटेल में तुम्ही हो बंधु... आपने जरूर सुना होगा। इन गीतों को आवाज कविता सेठ ने ही दी है, जो एक मशहूर सूफी गायिका हैं। कविता सूफी म्यूजीश‍ियन के ग्रुप कारवां से जुड़ी हुई हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली हैं।

कविता ने सूफी गीतों की शुरुआत खान काहे नियाजिया दरगाह से की और देखते ही देखते एक पब्ल‍िक शो में गाने लगीं। कविता सूफी के अलावा गज़ल और फोक सॉन्गभी गाती हैं।

यदि आप इस ईवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अभी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। तो आप अभी बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने के लिये क्लिक करें- Kavita Seth Live Fund Raiser for Nepal School

आपका एक टिकट उन बच्चों की मदद कर सकता है, जो भूकंप के बाद स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

क्यों बनें इस संगीत संध्या का हिस्सा?

कैलियोप ईवेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ जी मोहन कुमार ने बताया कि सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर हाल ही में नेपाल में आये भूकंप में ढह गये स्कूल के पुन:निर्माण के लिये किया जा रहा है। इस पैसे से नेपाल के नुवाकोट जिले के फाटपुर गांव में स्कूल के पुन: निर्माण में मदद की जायेगी।

कैलियोप इवेंट्स के पास खास तौर डांस, म्यूजिक, एजूकेशन और सोशल प्रोग्राम के आयोजनों के लिये जाना जाता है। इस संस्था ने कई देशों में भारतीय संगीत को पहुंचाने का काम किया है।

इस कार्यक्रम के सहयोगियों में वनइंडिया डॉट कॉम, सीएनएन-आईबीएन, आईडेंटिटी, रेडियो सिटी, बुक माई शो, कैलियोप ईवेंट्स और हनीकोम्ब शामिल हैं।

कार्यक्रम में जाने से पहले कविता सेठ की आवाज़ की एक झलक देखें वीडियो में-

Comments
English summary
Parikrama Foundation and Calliopevents are organizing a Sufi night with singer Kavita Seth in Bangalore. This is a charity programme to rebuild the school in Nepal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X