बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कर्नाटक बजट: फिल्म का टिकट और शराब सस्ती, 10 रुपए में खाना

अगले साल चुनाव को देखते हुए बजट में कई लुभावनी घोषणाएं की गई हैं, जिसमें सस्ते खाने सुविधा सबसे अहम है। वहीं शराब और फिल्म के टिकट भी सस्ते किए गए हैं।

By Rizwan
Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को अपनी सरकार के 2017-18 के बजट की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की है। सिद्धारमैया के पास वित्त मंत्रालय भी है। अगले साल चुनाव को देखते हुए बजट में कई लुभावनी घोषणाएं की गई हैं, जिसमें अम्मा कैंटीन की तर्ज पर सस्ते खाने सुविधा सबसे अहम है।

कर्नाटक बजट: फिल्म का टिकट और शराब सस्ती, 10 रुपए में खाना

बजट में घोषणा की गई है कि 1 अप्रैल से शराब पर से वैट हटा दिया जाएगा। बियर, फेनी और वाइन जैसे शराब के प्रॉडक्ट्स से वैट हटाया गया है, जिससे राज्य में शराब सस्ती हो जाएगी। वहीं तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर नम्मा कैंटीन शुरू होगी। जिसमें लोगों को 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में लंच और डिनर मिलने की घोषणा की गई है। कैंटीन योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। राज्य में 198 कैंटीन खोली जाएंगी।

इसके अलावा बेंगलुरु में ट्रांसपोर्ट सुविधा को बेहतर करने के लिए 150 इलेक्ट्रिक बसें लाने की घोषणा बजट में की गई है। बजट में फिल्म के टिकट के दामों पर भी लगाम लगाने की घोषणा की गई है। किसी भी थियेटर या मल्टीप्लेक्स में 200 रुपए से ज्यादा का टिकट नहीं हो सकेगा। बजट में मोटर व्हीकल टैक्स में 12 से 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे बाइकों के दाम राज्य में बढ़ेंगे। सिद्धारमैया ने स्लॉटर हाउस के आधुनिकीकरण के लिए भी 7.25 करोड़ की राशि आवंटित की है। कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने हैं। इस लिहाज से भी ये बजट महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

<strong>पढ़ें- सिद्धारमैया के परिवार पर घूस का आरोप लगने के बाद बेंगलुरु स्‍टील फ्लाईओवर प्रोजेक्‍ट हुआ रद्द</strong>पढ़ें- सिद्धारमैया के परिवार पर घूस का आरोप लगने के बाद बेंगलुरु स्‍टील फ्लाईओवर प्रोजेक्‍ट हुआ रद्द

Comments
English summary
Karnataka budget cinema tickets cheaper pushes for modernisation of slaughter houses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X