बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंटरव्यू- IAS डीके रवि की मौत के बाद क्या बोलीं उनकी मां

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

कोलार। कर्नाटक के सैंड माफियाओं की नाक में दम करने वाले आईएएस डीके रवि की संदिग्ध मौत के बाद राज्य के कई जिलों में प्रदर्शन चल रहे हैं। रवि की मां गौरम्मा इस वक्त सदमे में हैं। उसी उदासी के बीच जब वनइंडिया ने उनसे बात करने के प्रयास किये, तो उनके मुंह से सबसे पहले ये शब्द निकले, "मैंने कमजोर दिल वाले बच्चे को जन्म नहीं दिया था।"

Mother of IAS

आंखों में आंसू भरे हुए गौरम्मा ने आगे कहा, "मेरा बेटा कमजोर दिल था ही नहीं, जो आत्महत्या करता। वो आत्महत्या कर ही नहीं सकता था। वो हमेशा सिस्टम को सुधारने की बात करता था। उसने इसी दिशा में जब काम करना शुरू किया, तो लोग उससे प्रेम करने लगे। यही एक मात्र कारण था कि गांव ही नहीं शहर के हजारों लोग रवि से दिल से जुड़े हुए थे।"

मां ने कहा, "क्या आप सोच सकते हैं, जो व्यक्त‍ि सिस्टम से भ्रष्टाचार को खत्म करने के इरादे से निकला हो, वो आत्महत्या कर सकता है।"

आपकी नजर में ऐसी क्या चीज है जो सरका को सीबीआई जांच कराने से रोक रही है? इस सवाल पर गौरम्मा ने पूछा कि राज्य सरकार को सीबीआई जांच कराने में क्या दिक्कत है? क्या हम इससे ज्यादा कुछ मांग भी रहे हैं? क्या हमें यह जानने का अध‍िकार नहीं कि रवि की मौत कैसे हुई? मां होने के नाते मुझे हर उस बात को जानने का अधिकार है, जो मेरे बेटे की मौत से जुड़ी है।

गौरम्मा ने आगे कहा, "मुझे गर्व है कि रवि मेरा बेटा था। वह औरों के लिये रोल मॉडल बनकर जिया। उसकी मौत ऐसे ही बर्बाद नहीं जायेगी। और हां मेरे बेटे की कुरबानी का मुझे कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिये।"

क्या रवि को धमकियां मिलती थीं? इस सवाल पर मां ने कहा, हां कभी-कभी रवि ने धमकियों का जिक्र तो किया, लेकिन उनसे कभी डरे नहीं। उन्होंने अपने अच्छे कामों को ही महत्व दिया। लेकिन फिर भी मैं चाहती हूं कि सरकार इसकी सीबीआई जांच कराये.... यह कहते हुए आंखों में आंसू भरे गौरम्मा उठकर चलीं गईं।

Comments
English summary
Death of IAS officer D K Ravi, the parents of the deceased officer wonder if justice will ever be meted out. His mother Gowramma is in a state of shock and all she wants is justice.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X