अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने किया बदलाव, गहलोत को बनाया राज्य प्रभारी

गुजरात प्रभारी के पद से हटाए गए गुरुदास कामत का कहना है कि उन्होंने इसके लिए खुद राहुल गांधी से कहा था।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य प्रभारी बनाया है।

गुजरात विधानसभा के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में नई टीम गठित की है। कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में नई टीम गठित की है।

गहलोत, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुरुदास कामत की जगह लेंगे। सूत्रों का कहना है कि अभी कांग्रेस में कई सांगठनिक बदलाव होने हैं। संभावना जताई जा रही है कि कई कांग्रेस अध्यक्ष, महासचिव सरीखे पदों पर भी बदलाव संभव है। कहा जा रहा है कि कुछ अन्य राज्यों में भी पार्टी अध्यक्षों को हटाया जा सकता है।

इतना ही नहीं चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खु के बीच भी संबंध अच्छे ना होने के चलते कांग्रेस हाईकमान चिंता में है। कहा यह भी जा रहा है कि सिंह को सुक्खु की जगह अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

वाघेला के घर हुई मीटिंग

इसी तरह गुजरात में चुनावों के दौरान कई नेताओं के बीच पार्टी का सीएम फेस बनने के लिए जंग छिड़ चुकी है। यहां नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला और पार्टी के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी को सीएम के चेहरे की रेस में माना जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों वाघेला के आवास पर हुई एक मीटिंग के दौरान कई विधायकों ने मांग की कि वाघेला को सीएम पद का चेहरा बनाया जाए या चुनाव में खुली छूट दी जाए। वाघेला के घर हुई इस मीटिंग में गुरुदास कामत तो पहुंचे थे लेकिन सोलंकी नहीं गए थे।

मैंने राहुल गांधी से कहा था...

वहीं गहलोत को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद कामत ने कहा कि बीते हफ्ते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हुई मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए। कामत ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने 3 फरवरी और 21 फरवरी को ही उनसे जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया था। मैं बीते हफ्ते राहुल गांधी से मिला था और इस बारे में चर्चा की थी।

बता दें कि गहलोत की नई टीम में पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव सातव, महाराष्ट्र के विधायक वर्षा गायकवाड़, हर्षवर्धन सपकल और मध्य प्रदेश से विधायक जीतू पटवारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में GST पर हंगामा कर रहे कांग्रेस के 12 विधायक समेत 14 निलंबितये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में GST पर हंगामा कर रहे कांग्रेस के 12 विधायक समेत 14 निलंबित

Comments
English summary
Congress appoints former Rajasthan CM Ashok Gehlot as general secretary in-charge for Gujarat ahead of polls later this year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X