अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्लियोपेट्रा जैसी चमक पाने के लिए भारतीय महिलाओं को चेहरे पर गौमूत्र लगाने की सलाह

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड ने भारतीय महिलाओं से कहा है कि मिस्र की खूबसूरत महारानी क्लियोपेट्रा की तरह चमकने के लिए चेहरे पर गौमूत्र लगाएं।

<strong><strong>Read Also: </strong>BSNL लाया डबल डाटा आॅफर, दशहरा-मोहर्रम पर खास पेशकश</strong>Read Also: BSNL लाया डबल डाटा आॅफर, दशहरा-मोहर्रम पर खास पेशकश

cow urine1

गाय की रक्षा के लिए महिलाओं को सलाह

गाय की रक्षा के लिए गौसेवा बोर्ड ने भारतीय महिलाओं से आगे आने की अपील करते हुए सलाह दी है कि वे केमिकल कॉस्मेटिक्स को त्यागकर गौमूत्र, गोबर और गाय के दूध से बने प्रोडक्टस का इस्तेमाल करें। इससे उनके चेहरे पर महारानी क्लियोपेट्रा जैसी चमक आ जाएगी।

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पंचगव्य

ऑफिशियल वेबसाइट पर गुजरात गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड ने आरोग्य गीता शीर्षक से आलेख प्रकाशित किया है जिसमें कहा है कि चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के लिए पंचगव्य यानि गौमूत्र ट्रीटमेंट दुनिया की सबसे बेस्ट मेडिसिन है।

cleopatra

मिस्र की महारानी का दिया उदाहरण

मिस्र यानि इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा इतिहास में खूबसूरती की मिसाल हैं इसलिए गौसेवा बोर्ड ने उदाहरण देने के लिए उनको चुना।

बोर्ड का कहना है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा नहाते समय गाय का दूध इस्तेमाल करती थी।

आरोग्य गीता में गौमूत्र का बखान

गौसेवा बोर्ड ने आरोग्य गीता में कई बीमारियों के घरेलू इलाज के लिए गौमूत्र, गोबर और गाय के दूध के इस्तेमाल का बखान किया है।

इसकी पुष्टि के लिए इटली, रूस और अमेरिका के शोधकर्ताओं का जिक्र करते हुए गौसेवा बोर्ड ने बताया है कि किस तरह से गौमूत्र, गोबर और गाय के दूध से बने प्रोडक्टस कई व्याधियों के उपचार में उपयोगी हैं।

facial treatment

फेसियल ट्रीटमेंट पर क्या कहती है आरोग्य गीता?

आरोग्य गीता में एक चैप्टर फेसियल ट्रीटमेंट पर है। इसमें कहा गया है कि महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गौमूत्र ट्रीटमेंट बेहद आवश्यक है। चेहरे पर चमक लाने के लिए गौमूत्र ट्रीटमेंट के बारे में बोर्ड ने विस्तार से बताया है।

  • पहले 15 मिनट तक चेहरे पर गाय के दूध से मसाज करें।
  • फिर उसके बाद 15 मिनट तक गाय के घी और हल्दी को चेहरे पर लगाएं।
  • इसके बाद गौमूत्र से चेहरे पर 15 मिनट तक मसाज करें।
  • अंत में गाय के गोबर से बने फेसपैक को लगाएं। फिर 15 मिनट बाद उसे नीम पानी से धो लें।

गौसेवा बोर्ड ने दावा किया है कि इस ट्रीटमेंट का असर तुरंत दिखता है।

क्या सच में क्लियोपेट्रा गाय के दूध में नहाती थी?

जब गुजरात गौसेवा बोर्ड के चेयरमैन वल्लभा कठीरिया से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया. 'हां, हो सकता है कि वह गाय के दूध में नहाती हों।'

इतिहास के अनुसार, दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली महारानी क्लियोपेट्रा गधी के दूध में नहाती थीं।

<strong>Read Also: एयरटेल का धांसू ऑफर, महज 17 रुपए में 1 जीबी डेटा, पर है एक शर्त </strong>Read Also: एयरटेल का धांसू ऑफर, महज 17 रुपए में 1 जीबी डेटा, पर है एक शर्त

Comments
English summary
Gujarat Gau Seva and Gauchar Vikas Board advice indian woman to apply cow urine of face to get glow like legendary queen of Egypt Cleopatra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X