क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नियमित 'लवमेकिंग' करने वाले अधिक धन कमाते हैं: शोध

Google Oneindia News

Relationship
बैंगलोर। डेली मेल में छपे एक शोध के अनुसार ऐसे लोग जो एक सप्‍ताह में कम से कम चार बार सेक्‍स करते हैं वो लोग अधिक धन कमाते हैं उनकी अपेक्षा जो कि इससे कम सेक्‍स करते हैं या नहीं करते हैं। इस विषय पर डॉक्‍टर निक ड्राईडेकिस ने कहा है कि हर व्‍यक्ति की बेसिक जरूरतें एक जैसी होती हैं जैसे खाना, पीना, सोना और सेक्‍स । इसके अलावा हर व्‍यक्ति को प्‍यार की जरूरत होती है, चाहे वो सेक्‍सुअली हो या नान सेक्‍सुअली। प्‍यार न मिलने पर इंसान अकेलेपन और डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। जिसका असर इंसान की वर्किंग लाइफ पर पड़ता है।

डॉक्‍टर निक का कहना है कि सेक्‍स से व्‍यक्ति के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव पड़ता है और वहीं इंटीमेट न होने के कारण लोगों में निगेटिव प्रभाव पड़ता है। यह रिसर्च 26 से 50 साल के लगभग 7500 लोगों पर की गई। इस सर्वे में सिंगल लोग और गे कपल भी शामिल थे। इन लोगों से इनकी हेल्‍थ, सेक्सुअल एक्टिविटी, एम्पलॉयमेंट स्टेटस और अर्निंग के बारे में भी प्रश्‍न किये गये। इसके बाद जो परिणाम आये उसके अनुसार जो लोग सप्‍ताह में कम से कम चार बार सेक्‍स करते हैं वे ऐसे लोगों से 5 फीसदी अधिक कमाते हैं जो इससे कम बार सेक्‍स करते हैं। वहीं सर्वे में यह भी पाया गया कि जो सेक्‍स नहीं करते हैं, वह उन लोगों की तुलना में कम कमाते हैं जो सेक्‍स करते हैं।

हालांकि डॉक्‍टर निक ने स्‍पष्‍ट किया कि मुझे नही पता कि सेक्‍स और ज्‍यादा कमाने का आपस में क्‍या संबंध है लेकिन जो रिजल्‍ट आये हैं उनके आधार पर हम कह सकते हैं कि ऐसे लोग जो अधिक कमाते हैं वह अपने साथी पर अधिक खर्च करते हैं जिससे कि उनकी जिंदगी खुशहाल हो जाती है। इसके अलावा अधिक कमाने वाले लोग अपने पार्टनर को भी अधिक आकर्षित करते हैं, ये लोग अपने साथी को अधिक गिफ्ट दे सकते हैं। यहां तक की जिन लोगों को हेल्‍थ प्रॉब्‍लम है वह भी सेक्‍स करने पर अधिक धन कमाते हैं।

Comments
English summary
A research has proved that couple, who get involve in lovemaking earn more because it (lovemaking) effects mental health of human beings.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X