क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर भारत में विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर और मध्य भारत में सक्रिय मानसून के बीच बुधवार सुबह विभिन्न राज्यों में बादल घिरे रहे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में आगे बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में बताया, आसमान में बादल छाए रहेंगे।

राजधानी दिल्ली में मानसून हालांकि, निर्धारित समय से दो सप्ताह पहले 16 जून को ही दस्तक दे चुका है, लेकिन शहर में अब तक बारिश बेहद कम हुई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं। बीच-बीच में तेज धूप निकलने से लोग उमस से बेहाल हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है।

बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का 20 डिग्री, इलाहाबाद का 21.2 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री और आगरा का 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिहार में पटना और आसपास के इलाकों में सुबह धूप निकली तथा अगले चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न इलाकों में बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। पटना में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस, गया का 27.3 और भागलपुर का 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 10.20 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि गया में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ए़ क़े सेन ने बताया कि अगले चौबीस घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की सम्भावना है। इधर, मध्य प्रदेश में आज भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भोपाल, इंदौर व होशंगाबाद संभाग में भारी बारिश के आसार जताए हैं।

बारिश से नर्मदा, बेतवा, धसान सहित छोटी नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से सड़कें टूट गई हैं और जगह-जगह गड्ढ़े बन गए हैं, जिसके कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से मप्र के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल का अधिकतम तापमान 25.7 व न्यूनतम 22.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का अधिकतम तापमान 27.6 व न्यूनतम 21.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 24.5 व न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments
English summary
Here is the current weather scenario of North India. Some parts of north may face heavy rain according to meteorological department of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X