क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी और बिहार में बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत

Google Oneindia News

Lightning kills 27 in Bihar and 13 in Uttar Pradesh.
पटना/लखनऊ। बिहार के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान वज्रपात होने (आकाशीय बिजली गिरने) से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस जाने से घायल हो गए हैं। इसके अलावा कई क्षेत्रों से पालतू जानवरों के भी मरने की खबर आई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि राज्य के औरंगाबाद जिले में आठ जबकि नालंदा और रोहतास जिले में चार-चार, शेखपुरा, नवादा और भोजपुर में तीन-तीन तथा सुपौल जिले में दो लोगों की मौत वज्रपात से हो गई है।

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के पारसगिहा गांव में दो लोगों की उस समय मौत हो गई जब वे मवेशी लाने जा रहे थे। इसी प्रखंड के राजा बिगहा मुहल्ले में सुभाष सोनी और शिल्पी कुमारी भी वज्रपात की चपेट में आने से असमय काल के ग्रास बन गए। हसपुरा, दाउदनगर, सलैया और मदनपुर थाना क्षेत्र में भी वज्रपात से एक-एक मौत हुई है।

रफीगंज में सिहुली खैरा गांव में 12 लोग वज्रपात में झुलस गए, जिसमें चार बच्चे बताए जा रहे हैं। इसी तरह रोहतास जिले के तिलौथु और नोखा थाना क्षेत्र में चार लोगों की जबकि सुपौल जिले के बसुतपुर प्रखंड के लालपुर गांव में दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। नालंदा जिले के कराय परशुराय थाना क्षेत्र में दो लोगों की जबकि नगरनौसा और हीनौत थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई।

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के बीच वज्रपात होने से यह दुर्घटना हुई। गोरखपुर जिले के संत कबीरनगर इलाके में एक वृद्ध महिला सहित पांच लोग वज्रपात के चपेट में आकर मारे गए, सिद्धार्थनगर में तीन, बस्ती में एक और चम्परियागंज में चार लोग मारे गए। संत कबीरनगर में मारे गए लोगों की पहचान सलीम, सहुर्रनिशा, सूफियान, आकाश और अंजलि के रूप में की गई है। जिला कार्यालय ने बताया कि घायलों का फिलहाल उपचार किया जा रहा है।

Comments
English summary
At least 27 people in Bihar and 13 people in Uttar Pradesh including women and children, have been killed in lightning strikes across both states in the past 24 hours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X