क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NAC से अरुणा रॉय ने दिया इस्तीफा, सोनिया ने किया मंजूर

Google Oneindia News

aruna roy
नयी दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने केन्द्र की यूपीए सरकार की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद यानी एनएसी में एक और कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया है। उनका कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। सोनिया को लिखे पत्र में अरुणा ने सरकार के साथ अपने मतभेदों, खासकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत न्यूनतम मजदूरी को लेकर सरकार के इंकार का जिक्र किया है। माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।

एनएसी की जिम्मेदारी सरकार को कानून बनाने तथा नीतियों के निर्धारण में परामर्श देने का है। मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी को लेकर अरुणा ने कहा है कि ग्रामीण गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाने में इस योजना ने योगदान दिया है, लेकिन इस महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वय अब भी एक चुनौती बना हुआ है। सोनिया गांधी को लिखे पत्र में अरुणा ने लिखा है कि मैंने पहले भी अनुरोध किया था कि मैं एनएसी में एक और कार्यकाल के लिए नहीं रहना चाहती। मैं आपकी आभारी हूं कि आपने मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि एनएसी के बाहर रहकर भी मैं सामाजिक क्षेत्र के लिए अभियान में अपना समर्थन जारी रखूंगी।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने मनरेगा कामगारों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने की एनएसी की अनुशंसा खारिज कर दी और इसके बजाय मनरेगा कामगारों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। खाद्य सुरक्षा विधेयक को तुरंत संसद से पारित किए जाने का समर्थन करते हुए अरुणा ने कहा, "देश में भूख एवं कुपोषण को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा होनी चाहिए और इसे तुरंत संसद में पारित किया जाना चाहिए। अरुणा रॉय के अनुरोध के बाद सोनिया गांधी ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सोनिया ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

Comments
English summary

 
 Social activist Aruna Roy has decided not to continue in the UPA Chairperson Sonia Gandhi- led National Advisory Council after her term expires.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X